लक्सर क्षेत्र में नशे का कारोबार करने वालों के हौसले बुलंद
आबकारी विभाग के गठबंधन से अवैध व मिलावटी शराब का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है। शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है कि हरिद्वार के लक्सर देहात क्षेत्र में अवैध व मिलावटी शराब का कारोबार पूरे धडल्ले के साथ चल रहा है
हरिद्वार, संजय चौहान (पंजाब केसरी): पुलिस व आबकारी विभाग के गठबंधन से अवैध व मिलावटी शराब का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है। शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है कि हरिद्वार के लक्सर देहात क्षेत्र में अवैध व मिलावटी शराब का कारोबार पूरे धडल्ले के साथ चल रहा है और चलेगा भी क्यों नहीं जब पुलिस, आबकारी विभाग व कारोबारियों का गठबंधन इस शर्त पर रखा हो कि यदि शराब का कारोबार करना है तो हमारे गठबंधन से ही करना पडेगा, वरना हम करने नही देंगे, ऐसी खबरे हर समाज में लोगो के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है। चर्चा है कि लक्सर में एक चर्चित पुलिस अधिकारी की शह पर अवैध शराब माफियाओं से सांठगांठ कर अवैध शराब की भट्टीयां धड़ल्ले से चल रही हैं।