Drug Trafficking in Delhi: 12 करोड़ की ड्रग्स बरामद, पुलिस ने बिछाया जाल, 5 तस्कर गिरफ्तार
Drug Trafficking in Delhi: दिल्ली पुलिस ने आज ड्रग्स तस्करी का भंडाफोड़ करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है। बता दें कि पुलिस को उत्तरी इलाकों से ड्रग्स तस्करी की सूचना मिली थी। इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने ऑपरेशन शुरू किया और 12 करोड़ की ड्रग्स और 3 किलो से अधिक की हेरोइन बरामद की है। साथ ही 5 ड्रग्स तस्कर भी गिरफ्तार किए है। दिल्ली पुलिस का यह सफल ऑपरेशन ने ड्रग्स कारोबार और तस्करों के नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है।
Drug Trafficking in Delhi: तस्करों से पूछताछ जारी
दिल्ली में 12 करोड़ की ड्रग्स बरामद करने के बाद गिरफ्तार किए गए तस्करों से पूछताछ जारी है। माना जा रहा है कि इस तस्करी के तार दिल्ली और अन्य राज्यों से जुड़े हो सकते है। बता दें कि लगभग 3 किलो हेरोइन बरामद की गई जिसकी कीमत करोड़ों में है और पुलिस तस्करी के नेटवर्क को खंगालने के लिए पूछताछ और जांच कर रही है।
12 Crore Drugs Recovered: 12 करोड़ की ड्रग्स बरामद
दिल्ली पुलिस को कुछ समय पहले से दिल्ली के बाहर और उत्तरी इलाकों से तस्करी की सूचना मिल रही है। इस सूचना के आधार पर पुलिस ने ऑपरेशन चलाया और कई दिनों की मेहनत के बाद पुलिस ने 5 तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है और लगभग 12 करोड़ की ड्रग्स बरामद की है।
Drug Free Delhi: नशा मुक्त दिल्ली
दिल्ली को नशा मुक्त बनाने के लिए दिल्ली पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है और तस्करों के नेटवर्क का पर्दाफाश कर रही है। बता दें कि दिल्ली में इस सफल ऑपरेशन के बाद पुलिस कई अहम मुद्दों पर जांच कर रही है और पता लगा रही है कि यह ड्रग्स कहां से बरामद की गई है और इसका नेटवर्क कहां-कहां से जुड़ा हुआ है साथ ही गिरफ्तार किए गए 5 तस्करों से पूछताछ की बाद अन्य तस्करों की भी तलाश जा रही है।
ALSO READ: भारत-अमेरिका द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर दिल्ली में हाई लेवल मीटिंग, जल्द निष्कर्ष की उम्मीद