W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Drug Transit Countries: ट्रंप की नई चाल! भारत, पाकिस्तान, चीन समेत 23 देशों को ड्रग्स तस्करी में किया शामिल

09:24 AM Sep 18, 2025 IST | Himanshu Negi
drug transit countries  ट्रंप की नई चाल  भारत  पाकिस्तान  चीन समेत 23 देशों को ड्रग्स तस्करी में किया शामिल
Drug Transit Countries
Advertisement

Drug Transit Countries: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने एक बार फिर भारत को धोखा देने की चाल चली है। बता दें कि अमेरिका ने 23 देशों को प्रमुख ड्रग ट्रांजिट या प्रमुख अवैध ड्रग उत्पादक देशों के रूप में शामिल किया है। चीन, अफ़ग़ानिस्तान, भारत और पाकिस्तान उन 23 देशों में शामिल हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति ने अमेरिका में अवैध नशीली दवाओं के व्यापार से बढ़ते खतरे को हराने के लिए प्रतिबद्धता व्यक्त की।

Drug Transit Countries

Drug Transit Countries
Drug Transit Countries

इस लिस्ट में शामिल अन्य देशों में बहामास, बेलीज, बोलीविया, बर्मा, कोलंबिया, कोस्टा रिका, डोमिनिकन गणराज्य, इक्वाडोर, अल साल्वाडोर, ग्वाटेमाला, हैती, होंडुरास, जमैका, लाओस, मैक्सिको, निकारागुआ, पनामा, पेरू और वेनेजुएला शामिल हैं। ट्रम्प ने राष्ट्रपति निर्धारण में अफगानिस्तान, बोलीविया, बर्मा, कोलंबिया और वेनेजुएला को पिछले 12 महीनों के दौरान अंतर्राष्ट्रीय मादक निरोधक समझौतों के तहत पालन करने और अपने मादक निरोधक प्रयासों में सुधार करने के उपाय करने में विफल बताया।

Drugs Smuggling: दवाओं रसायनों को उत्पादन की अनुमति

इन देशों को सूची में भौगोलिक, वाणिज्यिक और आर्थिक कारकों के आधार पर रखा गया है, जो दवाओं रसायनों को उत्पादन की अनुमति देते हैं, भले ही सरकार ने मजबूत और मेहनती मादक पदार्थ नियंत्रण और कानून प्रवर्तन उपायों लागू किए है। बता दें कि इससे पहले, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने अन्य एजेंसियों के साथ घनिष्ठ समन्वय में, एक अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्करी सिंडिकेट को ध्वस्त कर दिया था।

America Statement on China: चीन विश्व का सबसे बड़ा सप्लायर

Drug Transit Countries
Drug Transit Countries

अमेरिका ने चीन को भी ड्रग्स तस्कर की सूची में शामिल किया है। इस दौरान चीन पर कड़ा बयान देते हुए कहा कि चीन विश्व का सबसे बड़ा सप्लायर है और केमिकल नशों को बढ़ावा दे रहा है। अमेरिका ने आरोप लगाते हुए कहा कि चीन के केमिकल दुनिया में नशे को बढ़ावा दे रहे है।

ALSO READ: PM Modi Birthday: ट्रंप ने दी PM मोदी को जन्मदिन की बधाई, रूस-यूक्रेन युद्ध के लिए जताया भारत का आभार

Advertisement
Advertisement
Author Image

Himanshu Negi

View all posts

Advertisement
×