Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

हफ्ते भर में बरामद हुए 450 करोड़ से ज्यादा के ड्रग्स, अब महाराष्ट्र बना सबसे बड़ा अड्डा

05:41 PM Oct 17, 2023 IST | Gulshan Kumar Jha
महाराष्ट्र में लगातार हो रही ड्रग्स की बरामदी

फिल्मों में आपने कई बार देखा कि देखते ही देखते कोई इलाका या पूरा का पूरा शहर ही नशे की लत में पड़ जाता है। अब महाराष्ट्र में पिछले हफ्ते मुंबई पुलिस, एंटी नारकोटिक्स सेल और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने बड़े पैमाने पर ड्रग्स को बरामद किया। इस दौरान पुलिस ने कई आरोपियों को गिरफ्तार भी किया। साथ ही बड़ी मात्रा में ड्रग्स बरामद करने में सफलता हासिल की है।

पिछले हफ्ते नासिक, सोलापुर और पुणे में ड्रग्स बनाने वाली कई कंपनियों का खुलासा हुआ है। जहां से करीब 450 करोड़ रुपये की ड्रग्स बरामद की गई हैं और कई आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं। राज्य में अचानक से ड्रग्स का कारोबार बढ़ गया है और नशे के खिलाफ व्यापक अभियान भी चलाया जा रहा है। इसके बावजूद, यह सवाल उठता है कि महाराष्ट्र ड्रग्स का केंद्र बनने जा रहा है?

Advertisement

मुंबई के नासिक एमआईडीसी में एक फैक्टरी पर मुंबई पुलिस की साकीनाका पुलिस ने छापा मारा और लगभग 150 किलो ड्रग्स बरामद किए हैं। एनडीटिवी के रिपोर्ट के अनुसार मुंबई के वरिष्ठ सीपी सत्यनारायण चौधरी ने कहा कि पुलिस ने अभी तक 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिससें 10 ग्राम के सीजर से शुरू हुआ मामला, जिसमें हमने नाशिस में ड्रग बनाने वाली एक फैक्ट्री में छापा मारकर लगभग 150 किलो एमडी ड्रग्स को जब्त किया है, जिसकी बाजार की कीमत 300 करोड़ रुपये है।

बाद में पुणे के जंगल में एनसीबी ने दो लैब पर छापा मारा और लगभग दो सौ किलो ड्रग्स बरामद किए। एनसीबी के मुंबई क्षेत्रीय प्रमुख अमित घावटे ने कहा कि ये दो स्थान ऐसे थे जहां गाड़ी नहीं जा सकती थी। इसके बावजूद, हमने उसे खोज निकाला। उन्होंने बताया कि छापेमारी में करीब 200 किलो अल्प्रोजैम मिला है। साथ ही भारी मात्रा में रासायनिक सामग्री भी बरामद हुई है।

इसके बाद से ही ड्रग्स के खिलाफ कार्रवाई में पुलिस की एंटी नारकोटिक्स सेल भी बदमाशों और तस्करों की धरपकड़ कर रही है। कुछ जानकारी ऐसी भी सामने आई थी कि ड्रग्स का सारा खेल महाराष्ट्र के अस्पताल से चलाया जा रहा था।

Advertisement
Next Article