W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

नशे में बुर्के वाली महिला ने की दनादन फायरिंग, खुद को बताया गैंगस्‍टर की बहन

वीड‍ियो में द‍िख रहा है क‍ि बुर्के में एक मह‍िला गोल‍ियां चला रही है और बाद में वह एक मोटरसाइकिल पर बैठकर वहां से न‍िकल जाती है।

12:02 PM Nov 24, 2020 IST | Desk Team

वीड‍ियो में द‍िख रहा है क‍ि बुर्के में एक मह‍िला गोल‍ियां चला रही है और बाद में वह एक मोटरसाइकिल पर बैठकर वहां से न‍िकल जाती है।

नशे में बुर्के वाली महिला ने की दनादन फायरिंग  खुद को बताया गैंगस्‍टर की बहन
Advertisement
उत्तर पूर्वी दिल्ली के चौहान बांगर इलाके में एक बुर्के वाले महिला का दनादन गोलियां चलाते हुए वीडियो वायरल हुआ। जिसमें फायरिंग करती महिला खुद को गैंगस्‍टर की बहन बता रही है। वह एक दुकान के शटर पर गोलियां चलाते हुए गाली-गलौज भी कर रही है। मामले के सामने आते ही पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया।
Advertisement
वायरल वीडियो 18 नवंबर की रात का है। युवती का नाम नुसरत है, जो जाफराबाद में रहती है। वीड‍ियो में द‍िख रहा है क‍ि बुर्के में एक मह‍िला गोल‍ियां चला रही है और बाद में वह एक मोटरसाइकिल पर बैठकर वहां से न‍िकल जाती है। आरोपी महिला मोहसिन की बहन है जो गैंगस्टर नासिर का साथी है। पुलिस ने जाफराबाद थाने में मामला दर्ज कर नुसरत को गिरफ्तार कर लिया है।
Advertisement

दिल्ली के केशवपुरम में 3 मंजिला इमारत गिरी, कोई हताहत नहीं

मामले में पुलिस का कहना है कि महिला नशे में थी और 18 नवंबर की रात एक मोबाइल फोन पर दुकान के मालिक के साथ झगड़ा कर रही थी। इस पूरे हंगामे के बाद उसको गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी दुकानदार उसके एक दोस्त का मोबाइल ठीक करके नहीं दे रहा था। इसी बात पर उसने 36 हजार रुपये की एक पिस्टल खरीदकर नशे में वारदात को अंजाम दिया। पुलिस आरोपी महिला से पूछताछ कर इस बात का पता लगाने का प्रयास कर रही है कि उसने पिस्टल कहां से मंगाई।
Advertisement
Author Image

Advertisement
Advertisement
×