फ्लाइट में नशे में धुत यात्री ने एयर होस्टेस से की छेड़छाड़, शिरडी एयरपोर्ट पर गिरफ्तार
फ्लाइट में यात्री की शर्मनाक हरकत, पुलिस कार्रवाई
दिल्ली से महाराष्ट्र के शिरडी जा रही इंडिगो की एक फ्लाइट में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक नशे में धुत पुरुष यात्री ने एयर होस्टेस के साथ कथित रूप से छेड़छाड़ की। यह शर्मनाक घटना शुक्रवार दोपहर की है, जिसकी जानकारी रविवार को पीटीआई न्यूज एजेंसी ने पुलिस सूत्रों के हवाले से दी। रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना फ्लाइट के भीतर उस समय हुई जब विमान उड़ान में था और एयर होस्टेस टॉयलेट के पास से गुजर रही थी। आरोपी यात्री ने उसे अनुचित तरीके से छूने की कोशिश की। इस अशोभनीय हरकत से व्यथित होकर एयर होस्टेस ने तुरंत अपने क्रू मैनेजर को सूचित किया, जिन्होंने विमान के शिरडी एयरपोर्ट पर उतरते ही सुरक्षा अधिकारियों को जानकारी दी। इसके बाद आरोपी को हिरासत में ले लिया गया। उसे राहाता पुलिस स्टेशन ले जाया गया, जहां उसके खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज किया गया। मेडिकल जांच में यह पुष्टि हुई कि वह शराब के नशे में था। इस घटना पर इंडिगो एयरलाइंस की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।
गुरुग्राम अस्पताल के ICU में एयर होस्टेस से यौन शोषण
इस मामले से इतर, पिछले महीने एक और शर्मनाक घटना सामने आई थी, जब गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल की ICU में भर्ती एक एयर होस्टेस के साथ यौन शोषण किया गया। रिपोर्ट्स के अनुसार, पीड़िता को 5 अप्रैल को होटल के स्विमिंग पूल में बीमार पड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उसकी शिकायत के मुताबिक, 6 अप्रैल को जब वह वेंटिलेटर पर थी, तब कुछ अस्पताल कर्मचारियों ने उसका यौन उत्पीड़न किया। महिला ने यह भी दावा किया कि घटना के समय दो नर्सें कमरे में मौजूद थीं, लेकिन उन्होंने इसे रोकने के लिए कुछ नहीं किया।
आरोपी तकनीशियन गिरफ्तार
पुलिस ने इस मामले में बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के बधौली गांव निवासी 25 वर्षीय दीपक नामक अस्पताल तकनीशियन को चार दिन की तलाश के बाद गिरफ्तार कर लिया। इस गंभीर मामले की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया गया, जिसमें आठ टीमें लगाई गईं और करीब 800 सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए।