For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

होली पर Bihar में शराबियों का हंगामा, पुलिस पर हमला, दो गिरफ्तार

बिहार: होली के दिन शराबियों का उत्पात, पुलिस पर हमला

02:57 AM Mar 16, 2025 IST | Syndication

बिहार: होली के दिन शराबियों का उत्पात, पुलिस पर हमला

होली पर bihar में शराबियों का हंगामा  पुलिस पर हमला  दो गिरफ्तार

बिहार के पटना जिले के मनेर थाना क्षेत्र के अंतर्गत होली के दिन कुछ शराबियों ने पुलिस टीम पर पथराव कर दिया। हमलावरों ने एक सब इंस्पेक्टर की वर्दी फाड़ दी। हमले में एक सिपाही भी घायल हो गया। पुलिस ने दो आरोप‍ियों को गिरफ्तार करके कई खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया। सभी की तलाश जारी है।

पटना जिले के मनेर थाना क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने गई पुलिस टीम पर शराबियों ने हमला कर दिया। इस हमले में सब-इंस्पेक्टर विवेक कुमार और एक सिपाही घायल हो गए, जबकि गिरफ्तार किए गए शराबियों को हमलावर छुड़ाकर ले गए। पूरी घटना मनेर थाना क्षेत्र के खासपुर गांव की है।

मनेर थाना अध्यक्ष प्रदीप कुमार ने बताया, “होली पर्व को लेकर पुलिस की एक टीम विधि-व्यवस्था की निगरानी के लिए निकली थी। शाम करीब 7:30 बजे पुलिस निरीक्षक विवेक कुमार सशस्त्र बल के साथ जब खासपुर में बैंक ऑफ बड़ौदा के सामने पहुंचे, तो देखा कि 10-12 युवक सड़क किनारे खड़े थे। पुलिस ने जब उनसे पूछताछ की, तो वे आक्रामक हो गए और हाथापाई करने लगे।”

उन्होंने बताया, “पुलिस ने दो युवकों को गाड़ी में बैठाया, तो आसपास के लोग हंगामा करने लगे और पुलिस टीम पर हमला कर दिया। इस दौरान सब-इंस्पेक्टर विवेक कुमार की वर्दी फाड़ दी गई। हमले के बाद दो युवकों को गिरफ्तार किया है, जबकि अन्य हमलावरों की पहचान कर ली गई है और उनकी तलाश जारी है। वहीं, हमले में शामिल कई लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर भी दर्ज कर ली है।”

मनेर थाना अध्यक्ष प्रदीप कुमार ने दावा किया कि “हमले में शामिल आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा और उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस पर हमला किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”

बता दें कि होली को देखते हुए बिहार पुलिस पहले से ही अलर्ट पर है और शराबबंदी के बावजूद राज्य में अवैध शराब की बिक्री व सेवन की घटनाएं सामने आ रही हैं। पुलिस ने अपील की है कि लोग कानून का पालन करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।

Bihar: मुंगेर में ASI संतोष कुमार की हत्या, चार गिरफ्तार

Advertisement
Advertisement
Author Image

Syndication

View all posts

Advertisement
×