सूखा नारियल दुबलेपन समेत इन परेशानियों से दिलाए छुटकारा
इस दुनिया में कई सारे लोग ऐसे हैं जो दुबलेपन,थकान और कमजोरी की समस्या से परेशान रहते हैं। इसके चलते वह कई सप्लीमेंट्स का भी प्रयोग करते हैं।
12:45 PM Jul 31, 2019 IST | Desk Team
इस दुनिया में कई सारे लोग ऐसे हैं जो दुबलेपन,थकान और कमजोरी की समस्या से परेशान रहते हैं। इसके चलते वह कई सप्लीमेंट्स का भी प्रयोग करते हैं। लेकिन ये शरीर के लिए काफी नुकसानदायक साबित होते हैं। ऐसे में यदि आप भी सूखे नारियल का सेवन कर लें तो यह आपके लिए काफी ज्याद फायदेमंद होता है।
Advertisement
1.शरीर को बनाए ताकतवर
सूखे नारियल के सेवन से बॉडी ताकतवर बनती है। आप भी दुबलापन से राहत पाने के लिए आधा लीटर दूध में 15-20 मखाने,कुछ काजू और बादाम,20 ग्राम सूखा नारियल और छुहारों को उबालकर पी लें। अगर आप ऐसा रोजाना करते हैं तो आपको एक सप्ताह में असर दिखने लगेगा।
2.दिमाग को तेज करे
सूखे नारियल में कॉपर पाया जाता है जो हमारे दिमाग को तेज करन में सहायता करता है। ये ऐसे एंजाइम्स पैदा करता है जो न्यूरोट्रांसमीटर को बढ़ावा देते हैं।
3.एनीमिया से छुटकारा
सूखा नारियल आयरन का काफी अच्छा स्त्रोत है। इसके नियमित रूप से सेवन करने से खून की परेशानी दूर होती है और एनीमिया रोग से भी बचाव होता है।
4.अल्जाइमर से बचाव
बढ़ती उम्र में अल्जाइमर की परेशानी हो जाती है। जिससे इंसान की याददाशत कमजोर होना शुरू हो जाती है। इस परेशानी से बचने के लिए सूखे नारियल का सेवन करना काफी फायदेमंद होता है।
5.पाचन तंत्र को मजबूत करे
सूखा नारियल पाचन तंत्र को भी मजबूत करने में हमारी मदद करता है। इसके साथ ही ये पेट के घावों को भी भरता है जिससे बवासीर की परेशानी में लाभ होता है।
Advertisement