W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

DU Acid Attack Case: DU की छात्रा पर 3 हैवानों ने किया एसिड अटैक, चेहरा बचाया, हाथ झुलसे, पीड़िता ने सुनाई आपबीती

02:42 PM Oct 27, 2025 IST | Himanshu Negi
du acid attack case  du की छात्रा पर 3 हैवानों ने किया एसिड अटैक  चेहरा बचाया  हाथ झुलसे  पीड़िता ने सुनाई आपबीती
DU Acid Attack Case (source: social media)
Advertisement

DU Acid Attack Case: DU की छात्रा, मनचले तीन हैवान आशिक और एसिड अटैक की घटना। दिल्ली से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जहां दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा कॉलेज जाते समय तीन लड़कों ने एसिड हमला कर दिया था, जिसमें छात्रा  ने अपना चेहरा बचाने की कोशिश की लेकिन इस दौरान उसके दोनों हाथ झुलस गए। पुलिस ने बताया कि तीन आरोपियों में से एक महिला का पीछा कर रहा था और एक महीने पहले एक आरोपी और पीड़िता के बीच बहस भी हुई थी। अब पीड़िता छात्र की हालत फिलहाल स्थिर है और सोमवार को राम मनोहर लोहिया अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी।

DU Acid Attack Case: 20 वर्षीय द्वितीय वर्ष की छात्रा पर हमला

द्वितीय वर्ष की छात्रा पर एसिड अटैक
द्वितीय वर्ष की छात्रा पर एसिड अटैक (source: social media)

उत्तर-पश्चिम दिल्ली के अशोक विहार स्थित लक्ष्मीबाई कॉलेज के बाहर रविवार को 20 वर्षीय द्वितीय वर्ष की छात्रा पर हमला किया गया। अशोक नगर के लक्ष्मी बाई कॉलेज में 20 वर्षीय छात्रा पर एसिड हमले के बाद, कॉलेज प्रॉक्टर डॉ. मनराज गुर्जर ने कहा कि एसिड हमला कॉलेज परिसर के बाहर हुआ था और पीड़िता एनसीडब्ल्यूईबी की छात्रा थी, न कि कोई नियमित कॉलेज छात्रा। यह घटना कॉलेज परिसर के बाहर, मुख्य सड़क पर हुई। वहीं घटना स्थल से 50 मीटर के दायरे में एक PCR वैन थी, जिसमें एक महिला पुलिस अधिकारी हमेशा मौजूद रहती थी।

Delhi Acid Attack: आरोपी जितेंद्र, इशान, अरमान

DU Acid Attack Case
DU Acid Attack Case (source: social media)

दिल दहलाने वाली घटना के बाद मुख्य आरोपी की पहचान मुकुंदपुर निवासी जितेंद्र के रूप में हुई है, उसके साथ इशान और अरमान भी शामिल हैं। अधिकारियों के अनुसार, जितेंद्र पीड़िता का पीछा करता था और करीब एक महीने पहले पीड़िता और आरोपी के बीच तीखी बहस हुई थी। वहीं दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ के अध्यक्ष आर्यन मान ने बताया कि शादीशुदा और एक बच्चे वाला जितेंद्र डेढ़ साल से उसका पीछा कर रहा था, और उसने बार-बार उसकी बातों को नकार दिया था।

Acid Attack Student Statement: मुकुंदपुर निवासी जितेंद्र आरोपी

दिल्ली पुलिस ने बताया कि पीड़िता ने बताया कि वह द्वितीय वर्ष की छात्रा है और अशोक विहार स्थित अपने कॉलेज की ओर जा रही थी, तभी मुकुंदपुर निवासी जितेंद्र ने उसे रोक लिया। जितेंद्र अपने साथियों इशान और अरमान के साथ मोटरसाइकिल पर आया था। पीड़िता को पहले से ही पता था कि वह कॉलेज नहीं जा सकती ।

DU Student Acid Attack: अपना चेहरा बचाने की कोशिश

DU Student Acid Attack
DU Student Acid Attack (source: social media)

दिल्ली पुलिस ने कहा कि इशान ने कथित तौर पर अरमान को एक बोतल दी, जिसने उस पर तेज़ाब फेंक दिया। पीड़िता ने अपना चेहरा बचाने की कोशिश की, लेकिन उसके दोनों हाथ ज़ख्मी हो गए। आरोपी मौके से भाग गए। पीड़िता ने आगे बताया कि जितेंद्र उसका पीछा करता था और लगभग एक महीने पहले उनके बीच तीखी बहस हुई थी।

Acid Attack News: BNS की धाराओं के तहत मामला दर्ज

अपराध टीम और एफएसएल टीम ने अपराध स्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने बताया कि उसके बयान और चोटों की प्रकृति के आधार पर बीएनएस की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।

ALSO READ: दिल्ली यूनिवर्सिटी की छात्रा पर तेजाब से हमला, कॉलेज जाते समय दिया घटना को अंजाम

Advertisement
Advertisement
Author Image

Himanshu Negi

View all posts

Advertisement
Advertisement
×