Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

व्हीलचेयर पर होने की वजह से नहीं दिया Admission! छात्रा ने उठाई आवाज तो...

09:44 PM Aug 02, 2025 IST | Amit Kumar
व्हीलचेयर पर होने की वजह से नहीं दिया Admission!

उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां एक दिव्यांग छात्रा को उसकी शारीरिक स्थिति के कारण विश्वविद्यालय में Admission देने से मना कर दिया गया। लेकिन जिलाधिकारी District Magistrate (DM) की तत्परता और संवेदनशीलता ने न सिर्फ छात्रा को उसका अधिकार दिलाया, बल्कि एक मिसाल भी पेश की।

कानपुर के रामबाग की रहने वाली श्रेया शुक्ला ने डीसी लॉ कॉलेज से एलएलबी की पढ़ाई पूरी की है। अब वह एलएलएम करना चाहती थीं। एक निजी विश्वविद्यालय ने पहले उन्हें पीडब्ल्यूडी (दिव्यांगजन) श्रेणी में छूट और जरूरी सुविधाएं देने का आश्वासन दिया था। लेकिन जब श्रेया 29 जुलाई को दाखिले के लिए विश्वविद्यालय पहुंचीं, तो उन्हें यह कहकर मना कर दिया गया कि “हम व्हीलचेयर पर आने वाले छात्रों को एडमिशन नहीं देते।” यह सुनकर श्रेया और उनके परिवार को गहरा आघात पहुंचा।

DM से की शिकायत

30 जुलाई को श्रेया के पिता एलके शुक्ला, जो पेशे से वकील हैं, अपनी बेटी के साथ जनता दर्शन में पहुंचे और DM जितेन्द्र प्रताप सिंह से मुलाकात की। उन्होंने इस भेदभाव के खिलाफ शिकायत की और यूजीसी के दिशा-निर्देश, दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम, तथा सुप्रीम कोर्ट के फैसलों का हवाला देते हुए बताया कि यह कार्य गैरकानूनी है।

DM ने लिया संज्ञान

DM ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम सदर अनुभव सिंह को निर्देश दिया कि वे विश्वविद्यालय से बात करें और नियमों के अनुसार छात्रा को Admission दिलाएं। एसडीएम ने उसी दिन विश्वविद्यालय प्रबंधन से बातचीत की और बताया कि किसी भी दिव्यांग छात्र को शिक्षा से वंचित करना कानून के खिलाफ है।

Advertisement

मिला इंसाफ और Admission

DM जितेंद्र प्रताप सिंह खुद इस मामले की निगरानी करते रहे। विश्वविद्यालय को निर्देशित किया गया कि श्रेया को Admission की प्रक्रिया में शामिल किया जाए। एक अगस्त को विश्वविद्यालय ने प्रवेश परीक्षा करवाई, जिसमें श्रेया ने अच्छे अंक प्राप्त किए और अंततः उन्हें एलएलएम में दाखिला दे दिया गया।

परिवार ने जताया आभार

श्रेया और उनके पिता ने DM का धन्यवाद करते हुए कहा कि अगर समय पर यह हस्तक्षेप न होता, तो श्रेया का एक साल बर्बाद हो सकता था। डीएम ने कहा कि सरकार ने दिव्यांगजनों के अधिकारों की रक्षा के लिए स्पष्ट नियम बनाए हैं और इनका पालन सुनिश्चित किया जाना चाहिए। अगर कोई संस्था भेदभाव करती है, तो प्रशासन कड़ी कार्रवाई करेगा।

उत्तर प्रदेश के नए मुख्य सचिव नियुक्त हुए शशि प्रकाश गोयल

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने अटकलों को विराम देते हुए शशि प्रकाश गोयल को प्रदेश के नए मुख्य सचिव के रूप में नियुक्त किया है। शशि प्रकाश गोयल 1989 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। शशि प्रकाश गोयल ने गुरुवार की शाम सचिवालय पहुंचकर औपचारिक रूप से कार्यभार ग्रहण कर लिया। निवर्तमान मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह का कार्यकाल गुरुवार को आधिकारिक रूप से समाप्त हो गया। यह नियुक्ति कई दिनों की अनिश्चितता के बाद स्पष्टता लाती है, खासकर इसलिए क्योंकि राज्य सरकार ने जुलाई की शुरुआत में केंद्र को पत्र लिखकर मनोज कुमार के लिए एक साल का सेवा विस्तार मांगा था।

सीएम योगी के भरोसेमंद अधिकारी रहे गोयल

उनके अनुरोध को स्वीकार नहीं किया गया। हालांकि, उनके पूर्ववर्तियों अनूप चंद्र पांडे और दुर्गा शंकर मिश्रा को केंद्र से सेवा विस्तार मिला था। पिछले कुछ दिनों से गोयल का नाम चर्चा में था और औपचारिक घोषणा के साथ ही राज्य में व्याप्त रहस्‍य खत्म हो गया। अब तक वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अतिरिक्त मुख्य सचिव के रूप में कार्यरत थे। उन्हें सीएम के सबसे भरोसेमंद अधिकारियों में से एक माना जाता है और उन्होंने सीएम योगी के पहले कार्यकाल की शुरुआत से ही मुख्यमंत्री कार्यालय में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

शशि गोयल ने इन विभागों को संभाला

गोयल ने अपर मुख्य सचिव के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान नागरिक उड्डयन, राज्य संपत्ति और प्रोटोकॉल जैसे महत्वपूर्ण विभागों को संभाला। उन्हें मुख्य सचिव के रूप में अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त (आईआईडीसी), समन्वय विभाग

आगे पढ़ें...

Advertisement
Next Article