व्यापारिक तनाव के कारण सोने में बढ़ी निवेश की मांग
नई दिल्ली : व्यापारिक तनाव के कारण दुनियाभर में बनी अनिश्चिता के कारण निवेशकों का झुकाव पीली धातु की तरफ होने से शुक्रवार को सोने के भाव में जोरदार तेजी आई।
07:40 AM Jun 02, 2019 IST | Desk Team
नई दिल्ली : व्यापारिक तनाव के कारण दुनियाभर में बनी अनिश्चिता के कारण निवेशकों का झुकाव पीली धातु की तरफ होने से शुक्रवार को सोने के भाव में जोरदार तेजी आई। सोने का भाव कॉमेक्स पर 16 डॉलर प्रति औंस से ज्यादा की उछाल के साथ 1,300 डॉलर प्रति औंस से ऊपर चला गया। अंतर्राष्ट्रीय बाजार से मिले मजबूत संकेतों से घरेलू वायदा बाजार एमसीएक्स पर सोने में तेजी बनी रही। एमसीएक्स पर सोना 275 रुपये प्रति 10 ग्राम से ज्यादा उछला।
अमेरिकी संरक्षणवाद की नीति के चलते दुनिया में अनिश्चितता का माहौल है इसलिए निवेशकों का झुकाव सुरक्षित निवेश की ओर है, जिसमें सोना उनकी पहली पसंद है। अमेरिका मेक्सिको के साथ-साथ जर्मनी व अन्य यूरोपीय देशों से आयात पर शुल्क लगाना चाहता है, जबकि आयात शुल्क को लेकर अमेरिका और चीन के बीच पहले से ही व्यापारिक तनाव बना हुआ है। अंतर्राष्ट्रीय व्यापारिक तनाव के कारण वैश्विक अर्थव्यवस्था के विकास को लेकर अनिश्चितता की स्थिति बनी हुई है।
Advertisement
Advertisement