For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

छठ के चलते गाजियाबाद में दो दिनों के लिए बदलेंगे जाएंगे रूट, ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

देशभर में छठ पूजा का त्योहार मनाया जा रहा है। लोगों में काफी ज्यादा उत्साह देखने को मिल रहा है। गाजियाबाद में छठ पूजा की वजह से श्रद्धालुओं को जाम से बचाने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने डायवर्जन प्लान जारी किया है।

12:37 PM Oct 29, 2022 IST | Desk Team

देशभर में छठ पूजा का त्योहार मनाया जा रहा है। लोगों में काफी ज्यादा उत्साह देखने को मिल रहा है। गाजियाबाद में छठ पूजा की वजह से श्रद्धालुओं को जाम से बचाने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने डायवर्जन प्लान जारी किया है।

छठ के चलते गाजियाबाद में दो दिनों के लिए बदलेंगे जाएंगे रूट  ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
देशभर में छठ पूजा का त्योहार मनाया जा रहा है। लोगों में काफी ज्यादा उत्साह देखने को मिल रहा है। गाजियाबाद में छठ पूजा की वजह से श्रद्धालुओं को जाम से बचाने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने डायवर्जन प्लान जारी किया है। इसके साथ चार मार्गों पर अस्थायी पार्किंग की व्यवस्था भी की गई है।
Advertisement
चार मार्गों पर अस्थायी पार्किंग की व्यवस्था 
बता दे कि छठ पूजा के दौरान श्रद्धालुओं को जाम से बचाने के लिए जिले में छोटे और बड़े वाहन दो दिन तक डायवर्ट रहेंगे। ट्रैफिक पुलिस ने इस संबंध में शुक्रवार को डायवर्जन प्लान जारी किया है। इसके तहत 30 अक्टूबर की दोपहर 12 बजे से लेकर 31अक्टूबर को कार्यक्रम समाप्ति तक डायवर्जन प्लान जारी रहेगा। वहीं हिंडन को फोकस करते हुए चार मार्गों पर अस्थायी पार्किंग की व्यवस्था की गई है।
हल्के वाहनों का डायवर्जन किया गया 
Advertisement
एसपी ट्रैफिक रामानंद कुशवाहा का कहना है कि छठ पर्व पर जिले में कई स्थानों पर पूजा-अर्चना की जाएगी। इनमें मुख्य रूप से अर्थला हिंडन बैराज, खोड़ा, वैशाली सैक्टर 3-4 की पुलिया, छिजारसी में छठ घाट तथा मुरादनगर गंगनहर पर श्रद्धालुओं के द्वारा सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा। इस दौरान यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए भारी और हल्के वाहनों का डायवर्जन किया गया है।
Advertisement
Author Image

Advertisement
×