For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Donald Trump की जीत से Elon Musk पर डॉलर की बारिश, 1 दिन की कमाई जान चौंक जाएंगे आप

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे आ चुके हैं और डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर प्रेसिडेंट चुने गए हैं। उन्होंने भारतीय मूल की कमला हैरिस को हराया। ट्रंप की जीत से अमेरिकी बाजारों में रौनक दिखी, तो भारतीय शेयर बाजार भी खूब उछला।

05:24 AM Nov 07, 2024 IST | Rahul Kumar Rawat

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे आ चुके हैं और डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर प्रेसिडेंट चुने गए हैं। उन्होंने भारतीय मूल की कमला हैरिस को हराया। ट्रंप की जीत से अमेरिकी बाजारों में रौनक दिखी, तो भारतीय शेयर बाजार भी खूब उछला।

donald trump की जीत से elon musk पर डॉलर की बारिश  1 दिन की कमाई जान चौंक जाएंगे आप

Elon Musk: अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे आ चुके हैं और डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर प्रेसिडेंट चुने गए हैं। उन्होंने भारतीय मूल की कमला हैरिस को हराया। ट्रंप की जीत से अमेरिकी बाजारों में रौनक दिखी, तो भारतीय शेयर बाजार भी खूब उछला। इस बीच दुनिया के सबसे अमीर इंसान एलन मस्क पर भी पैसों की बारिश हुई और उन्होंने महज एक ही दिन में 26.5 अरब डॉलर उछलकर 290 अरब डॉलर पर पहुंच गई। अगर यह उछाल आज भी जारी रही तो मस्क 300 अरब डॉलर के क्लब में शामिल हो जाएंगे।

टेस्ला के शेयर में भारी उछाल

बुधवार को मस्क की कंपनी टेस्ला के शेयर 14-75 पर्सेंट उछले। बता दें जीत के बाद ट्रंप ने एलन मस्क की तारीफ करते हुए कहा कि हमारे पास एक नया रॉकस्टार है। ट्रंप ने चुनाव जीतने के बाद अपने पहले भाषण में एलन मस्क को जिक्र किया था। उन्होंने मस्क को उनके सपोर्ट के लिए धन्यवाद किया था। टेस्ला, स्पेसएक्स और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के मालिक एलन मस्क ने डोनाल्ड ट्रंप का इन चुनावों में जबरदस्त सपोर्ट किया था। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्रंप के सपोर्ट वाले उनके पोस्ट जमकर वायरल हुए है।

1 ही दिन में 2,23,236 करोड़ रुपये बढ़ गई दौलत

एलन मस्क की नेटवर्थ में बुधवार को जबरदस्त इजाफा हुआ है। एक ही दिन में उनकी नेटवर्थ में 26.5 बिलियन डॉलर यानी 2,23,236 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है। इससे एलन मस्क की नेटवर्थ 290 अरब डॉलर हो गई है। टेस्ला के शेयर मे भारी उछाल के चलते मस्क की नेटवर्थ में यह इजाफा हुआ। ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के अनुसार एलन मस्क दुनिया के सबसे अमीर शख्स हैं। इस साल अब तक उनकी नेटवर्थ में 61.3 अरब डॉलर का इजाफा हो चुका है।

मस्‍क ने खर्चे 1,079 करोड़

जानकारी के मुताबिक, मस्क ने ट्रंप के चुनाव अभियान के लिए $130 मिलियन (1079 करोड़ रुपये) का आर्थिक योगदान दिया। मस्क ने न केवल आर्थिक रूप से बल्कि सोशल मीडिया पर भी ट्रम्प का समर्थन किया। उन्होंने पेन्सिलवेनिया में टाउन हॉल आयोजित किए, ट्रम्प के अभियान रैलियों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, और यहां तक कि अपने सोशल नेटवर्क X (पूर्व में ट्विटर) पर ट्रम्प का समर्थन करने वाले मीम्स और पोस्ट्स डाले।

इन दिग्गजों ने भी जमकर की कमाई

डोनाल्ड ट्रंप की जीत और अमेरिकी शेयर बाजार में तेजी का असर सिर्फ एलन मस्क की दौलत पर ही देखने को नहीं मिला, बल्कि दूसरे दिग्गजों ने भी जमकर पैसा कमाया। ब्लूमबर्ग के मुताबिक, Amazon के जेफ बेजोस ने पिछले 24 घंटे में 7.14 अरब डॉलर की कमाई की। इसके साथ ही उनकी नेटवर्थ बढ़कर 228 अरब डॉलर पहुंच गई। इसके अलावा Oracle के लैरी एलिसन ने 9.88 अरब डॉलर, वॉरेन बफे ने 7.58 अरब डॉलर और लैरी पेज ने 5.53 अरब डॉलर की कमाई की।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI‘ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Rahul Kumar Rawat

View all posts

Advertisement
×