दिल्ली में छाया घना कोहरा, रेलवे स्टेशन पर देरी से चल रही ट्रेन
कोहरे के कारण 25 से अधिक ट्रेन निर्धारित समय से चल रही लेट
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शीतलहर से तापमान में गिरावट दर्ज की गई, जिससे दिल्ली में कोहरे की एक मोटी परत छाई रही। भारतीय मौसम विभाग द्वारा सुबह 5.30 बजे दिल्ली में 11.6 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। पूर्वानुमानित तापमान 8 डिग्री सेल्सियस है, जबकि अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का अनुमान है, साथ ही शहर में घना कोहरा भी छाया रहेगा। घने कोहरे के कारण रेलवे परिचालन बाधित हुआ, जिससे दिल्ली रेलवे स्टेशन से कई ट्रेनें देरी से चल रही हैं। पूर्वा एक्सप्रेस, विक्रमशिला एक्सप्रेस, आरजेपीबी तेजस एक्सप्रेस, पातालकोट एक्सप्रेस, मेवाड़ एक्सप्रेस और अन्य सहित लगभग 25 ट्रेनें अपने निर्धारित समय से देरी से चल रही हैं।
ट्रेन में मासूम बच्ची ने तोड़ा दम
कोहरे के कारण कई ट्रेनें लेट चल रही है, ट्रेन के लेट पहुंचने पर एक साल की मासूम बच्ची ने ट्रेन में दम तोड़ दिया, दरअसल बरौनी से नई दिल्ली की ओर जानी वाली हमसफर ट्रेन में परिजन अपनी बीमार बच्ची को इलाज के लिए दिल्ली के एम्स अस्पताल लाना चाहते थे। लेकिन हमसफर ट्रेन निर्धारित समय से लगभग 5-6 घंटा लेट हो गई थी। ऐशबाग स्टेशन पर शिकायत करने पर डॉक्टर की टीम ने बच्ची की जांच की थी लेकिन बच्ची की पहले ही मौत हो गई थी।
#WATCH | Delhi: As cold waves grip the national capital, several trains running late at New Delhi railway station due to fog.
(Visuals from New Delhi Railway station) pic.twitter.com/TUfNxW7cUR
— ANI (@ANI) January 7, 2025
देरी से चल रही ट्रेन, यात्री हुए परेशान
कोहरे के कारण ट्रेन निर्धारित समय से लेट चल रही है। दृश्यता कम होने के कारण ट्रेन की गति धीमी हो गई है। घने कोहरे के कारण अयोध्या रेलवे पर कई ट्रेनों को रद्द या डायवर्ट किया गया है। दिल्ली में कड़ाके की ठंड में यात्रियों को रेलवे स्टेशन पर ट्रेन का घंटो इंतजार करना पड़ रहा है। जिससे यात्री परेशान नजर आ रहे है।