
जहा कियारा अडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा जल्द ही शादी के बंधन में बांधने जा रहे हैं रिपोर्ट्स के मुताबिक कपल 6 या 7 फरवरी को शादी के बंधन में बंधता नज़र आने वाला हैं इस बात में कोई शक नहीं की इस कपल की शादी जल्द बॉलीवुड की एक और बिग फैट वेडिंग की लिस्ट में शामिल होने को पूरी तरह तैयार हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं की एक समय ऐसा भी आया था जब खुद एक्ट्रेस कियारा की वजह से शार्क टैंक के जज का घर टूटने वाला था। आइये आज हम आपको उसी शार्क टैंक का नाम बताते हैं कि आखिर कैसे कियारा किसी की तलाक की वजह तक बन गई थी।

अशनीर ने किया अपनी बुक 'दोगलापन' में खुलासा

जी हाँ...! यह कोई और नहीं बल्कि शार्क टैंक के मशहूर शार्क अशनीर ग्रोवर की कहानी हैं जिसमे वह अपनी बुक 'दोगलापन' में इस बारे में बात करते नज़र आए हैं कि कैसे एक्ट्रेस कियारा आडवाणी की वजह से उनका तलाक होते- होते बचा था। अशनीर ने इस किताब में आगे बढ़ते हुए अपने प्रोफेनल दोस्त और एक साथी संस्थापक से मिलने के बारे में बात की। जैसे ही शार्क ने अपने एक दोस्त से शादी करने को लेकर पूछा, उनके दोस्त ने उसे एक मैचमेकर के बारे में बताया जिसे उन्होंने इंडियन मैचमेकिंग की सिमा आंटी की तरह काम पर रखा था। इन सभी बातो में सबसे दिलचस्प बात यह है कि जब ग्रोवर ने उनसे उनकी वैकल्पिक योजना के बारे में पूछा, तो उन्होंने कियारा आडवाणी को एक आदर्श मैच के रूप में सजेस्ट कर दिया। इस पर जब अशनीर ने मजाक में कहा, "आप को पता नहीं है बाजार में आज कल क्या चल रहा है. आज के दिन शादी हो रही होती ना तो कियारा आडवाणी का रिश्ता आता आपके बेटे के लिए।''
पत्नी ने जमकर लगायी थी क्लास

लेकिन इन सब मज़ाको के बीच इस मज़ाक ने एक शख्स जिसे सबसे ज़्यादा परेशांन कर दिया वो थी अशनीर की वाइफ माधुरी। अगले दिन जब दोनों हस्बैंड वाइफ को मुंबई के लिए रवाना होना था तो पूरी यात्रा के दौरान उनकी पत्नी ने उनसे बात तक नहीं की. उन्होंने बाद में उनसे पूछा, "तुम्हें कियारा आडवाणी से शादी करनी है" और अगले 30 मिनट तक उस पर "विस्फोट" किया कि जब उन्होंने उनसे शादी की तो वह कोई नहीं था और वह केवल शार्क टैंक इंडिया करने के लिए सहमत हो गया क्योंकि उन्होंने जोर दिया. अध्याय आगे पढ़ता है, "इस तांडव के माध्यम से, मैं अपने हाथों को फैलाकर बैठ गया, उसके आभूषणों को पकड़ कर, जो उन्होंने अनायास ही मुझ पर फेंक दिए थे. मेरी आँख के कोने से, मैं एक बूढ़े सज्जन को देख सकता था, जिनके पास देखने के लिए उनके हेडफ़ोन थे एक नेटफ्लिक्स फिल्म उन्हें विमान में चल रही लाइव फिल्म को सुनने के लिए ले जाती है."
जैसलमेर के लिए निकली कियारा

सिद्धार्थ-कियारा की शादी की तैयारियां खूब ज़ोरो शोरो से चल रही हैं। जहा बीते दिन मेहँदी आर्टिस्ट वीना नागदा को राजस्थान के लिए स्पॉट किया गया था वही अब दुल्हन रानी कियारा को भी परिवार संग राजस्थान के लिए जाता देख स्पॉट किया गया हैं। एक्ट्रेस को उनके परिवार संग कलिना एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। जहाँ कियारा सफेद रंग के जंपसूट में नजर आईं जिसके साथ उन्होंने पिंक कलर का शॉल भी कैरी किया हुआ था।