W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

पैसों की कमी के कारण ऑडिशन तक नहीं दे पाती थी टीना दत्ता,आज इतने नेट वर्थ की मालकिन है एक्ट्रेस

छोटे परदे की दमदार और लाजवाब एक्ट्रेस कही जाने वाली टीना दत्ता आज अपना 31वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। टीना इन दिनों बिग बॉस का ये नया सीजन बिग बॉस 16 के घर में नजर आ रही हैं। जहां टीना काफी स्ट्रांग प्लेयर की तरह दिख रही हैं। लेकिन क्या आपको पता हैं की टीना को ये फेम और ये शौहरत पाने के लिए कितनी मेहनत करनी पड़ी हैं।

01:03 PM Nov 27, 2022 IST | Desk Team

छोटे परदे की दमदार और लाजवाब एक्ट्रेस कही जाने वाली टीना दत्ता आज अपना 31वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। टीना इन दिनों बिग बॉस का ये नया सीजन बिग बॉस 16 के घर में नजर आ रही हैं। जहां टीना काफी स्ट्रांग प्लेयर की तरह दिख रही हैं। लेकिन क्या आपको पता हैं की टीना को ये फेम और ये शौहरत पाने के लिए कितनी मेहनत करनी पड़ी हैं।

पैसों की कमी के कारण ऑडिशन तक नहीं दे पाती थी टीना दत्ता आज इतने नेट वर्थ की मालकिन है एक्ट्रेस
छोटे परदे की दमदार और लाजवाब एक्ट्रेस कही जाने वाली टीना दत्ता आज अपना 31वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। टीना इन दिनों बिग बॉस का ये नया सीजन बिग बॉस 16 के घर में नजर आ रही हैं। जहां टीना काफी स्ट्रांग प्लेयर की तरह दिख रही हैं। लेकिन क्या आपको पता हैं की टीना को ये फेम और ये शौहरत पाने के लिए कितनी मेहनत करनी पड़ी हैं। 
दरअसल आज के इस रिपोर्ट में टीना के बर्थडे पर टीना की जीवन की एक ऐसी फेज के बारे में बताने जा रहे हैं। जिसे आज भी याद कर टीना दत्ता की आँखें भर आती हैं। दरअसल हाल ही में बिग्ग बॉस के घर में टीना अपने को-कंटेस्टेंट शिव ठाकरे से अपने लाइफ के ब्लैक साइट के बारे में बात करती हुई देखी गयी हैं। जहां टीना शिव से उन दिनों के बारे में डिसकस करती दिखी जब टीना के पास ऑडिशन देने तक के पैसे नहीं थे। 
दरअसल टीना इस दौरान ये कहती दिखी की जब वह 8वीं और 9वीं क्लास में थीं तब उन्हें एक्टिंग प्रोजेक्ट्स मिले थे। लेकिन उनके परिवार के पास इतने पैसे नहीं थे कि वह उन्हें कलकत्ता से मुंबई भेज सकें। टीना ने बताया, पैसों की तंगी के कारण वह उस समय ऑडिशन नहीं देने जा पाई थीं। वह एक सिंपल मिडिल क्लास फैमिली से आती हैं और एक समय था जब उनका परिवार इंटरनेट कनेक्शन के लिए भी तरस जाता था। टीना बताती हैं, उस समय ईमेल के जरिए भी ऑडिशन भेजे जाते थे। 
लेकिन वो कहते हैं न की ज़िन्दगी हर किसी के साथ गेम खेलती हैं। और टीना दत्ता के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ जब टीना की ज़िन्दगी इस तरह बदली की आज उनके पास वो सारे शानो-शौकत है जिसके लिए एक समय वो तरसती थी। टीना दत्ता के नेट वर्थ की बात करे तो एक्ट्रेस के पास अभी 65 करोड़ रुपए की नेट वर्थ है। इसके साथ ही टीना दत्ता मुंबई में शानदार फ्लैट और लग्जरी गाड़ियों की मालकिन हैं। 
रिपोर्ट्स की मानें तो टीना दत्ता बिग ब़ॉस में हर हफ्ते की करीब 8 लाख रुपए बतौर फीस ले रही हैं। टीना दत्ता इसी के साथ सीरियल, टीवी शो और विज्ञापनों से भी कमाई करती हैं। 
टीना ने वैसे तो छोटे परदे पर कई हिट सीरियल दी हैं। लेकिन उन्हें असली पहचान कलर्स के सीरियल ‘उतरन’ से मिली थी। ऐसा कहना गलत नहीं होगा कि उतरन के किरदार इच्छा के जरिए ही टीना दत्ता फैंस के दिलों में उतर गई थीं।  
Advertisement
Advertisement
Author Image

Advertisement
Advertisement
×