ये 5 मशहूर क्रिकेटर लॉकडाउन के बीच सोशल मीडिया पर विवादों में घिरते आए नजर
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की वजह से जहां एक और पूरे भारत में लॉक डाउन किया हुआ है। इस बीच आम लोग से लेकर सेलेब्स और खेल जगत की दिग्गज हस्तियां सब अपने घरों के अंदर कैद है।
06:27 PM Apr 02, 2020 IST | Desk Team
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की वजह से जहां एक और पूरे भारत में लॉक डाउन किया हुआ है। इस बीच आम लोग से लेकर सेलेब्स और खेल जगत की दिग्गज हस्तियां सब अपने घरों के अंदर कैद है। वहीं सरकार भी लोगों से बार-बार घरों में रहने की अपील की जा रही है। लेकिन इस बीच कुछ ऐसे क्रिकेटर हैं जो लॉक डाउन के दौरान भी किसी न किसी वजह से विवादों का हिस्सा बन गए और इसमें उलझते हुए नजर आ रहे हैं। जी हां इस लिस्ट में फिलहाल लोकसभा संसद गौतम गंभीर, पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह ,भारतीय क्रिकेट टीम के दो बार वर्ल्ड कप विजेता रह चुके महेंद्र सिंह धोनी एवं अनुभवी स्पिनर हरभजन सिंह का नाम शामिल है।
दरअसल 2011 वर्ल्ड कप से जुड़े हुए एक ट्वीट को गौतम गंभीर ने हाल ही में दी रिट्वीट करते हुए उस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है,जिसके बाद से कुछ सोशल मीडिया यूजर्स उनके स्पोर्ट में आए और उनके लिए कुछ लिखा, लेकिन इनमें कुछ लोग ऐसे भी शामिल थे जो गौतम गंभीर का विरोध करते दिख रहे थे। साल 2011 में महेंद्र सिंह धोनी द्वारा लगाए गए विजय छक्के के लिए जुनून को लेकर भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज गौतम गंभीर ने सोशल मीडिया पर निशाना साधा है। इस दौरान गंभीर ने कहा टूर्नामेंट पूरी टीम और स्पोर्ट स्टाफ के सहयोग से जीता गया नाकी अकेले।
वर्ल्ड कप जीत जाने के पूरे 9 साल बाद एक क्रिकेट वेबसाइट ने धोनी की उस तस्वीर को पोस्ट किया था। उस वेबसाइट ने फोटो के कैप्शन में लिखा ये वह शॉट जिसमें करोड़ों लोगों को खुशी में झूमने पर मजबूर कर दिया। मगर शायद गंभीर को यह बात कुछ हजम नहीं हुई और बाद में गंभीर ने जो ट्वीट किया उस पर कई लोग गौतम गंभीर के स्पोर्ट में देखें गए तो वहीं कुछ ने उनकी आलोचना भी की।
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह भी उस वक्त लोगों के निशाने पर आए। जब उन्होंने करोना वायरस से लड़ने के लिए शाहिद अफरीदी और उनके फाउंडेशन को स्पोर्ट करने के लिए कहा। लेकिन ऐसा करने वाले केवल युवराज ही नहीं थे बल्कि इस बीच हरभजन सिंह ने भी उनका स्पोर्ट किया।
Advertisement
इसके बाद सोशल मीडिया पर युवराज और हरभजन सिंह दोनों के खिलाफ यूजर्स ने मोर्चा खोल दिया। इतना ही नहीं कुछ लोगों ने तो शर्मनाक बता दिया। हालांकि यह सब हो जाने के बाद हरभजन सिंह ने एक वीडियो क्लिप शेयर किया,तब युवराज सिंह ने भी इस पर एक मैसेज शेयर किया।
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी तो कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में अपने डोनेशन को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। हालांकि बाद में उनकी पत्नी साक्षी ने यह सब कुछ झूठा करार दिया।
लॉकडाउन के समय ऑस्ट्रेलिया के उपकप्तान डेविड वार्नर को लगता है एक कंपनी ने कुछ ज्यादा ही परेशान कर दिया। गौरवतलब कोरोना वायरस की वजह से कई देशों में डिलीवरी कंपनियां मौजूदा समय में समान डिलीवर नहीं कर पा रही है। ऐसे में डेविड वॉर्नर काफी दुखी हो गए और उन्होंने सोशल मीडिया पर कंपनी को टैग करके पूछा कहीं कम्पनी बंद तो नहीं हो गयी।
लेकिन शायद डेविड वॉर्नर का इस तरह का सवाल कम्पनी से करना थोड़ा भारी पड़ गया और इसके बाद वॉर्नर विवादों में फंसे हुए नजर आए। वहीं एक ट्विटर यूजर ने वॉर्नर को कंपनी का वेबसाइट फोटो शेयर किया जिसमें लिखा था, कोरोना संक्रमण की वजह से इस समय डिलीवरी हो पाना संभव नहीं है।
Advertisement