खराब वित्तीय नतीजों के चलते लुढ़का डीएचएफएल का शेयर
खराब वित्तीय नतीजों के बाद बिकवाली के भारी दबाव में सोमवार को दीवान हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (डीएचएफएल) के शेयर के मूल्य में करीब 30 फीसदी की गिरावट आई।
07:21 AM Jul 16, 2019 IST | Desk Team
मुंबई : खराब वित्तीय नतीजों के बाद बिकवाली के भारी दबाव में सोमवार को दीवान हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (डीएचएफएल) के शेयर के मूल्य में करीब 30 फीसदी की गिरावट आई। डीएचएफएल ने पिछले सप्ताह के आखिर में बताया कि वित्त वर्ष 2018-19 की चौथी तिमाही में कंपनी का निवल घाटा 2,223 करोड़ रुपये रहा।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर डीएचएफएल के शेयर का भाव कारोबारी सत्र के आखिर में 29.78 फीसदी की गिरावट के साथ 48.10 रुपये प्रति शेयर रहा। डीएचएफएल ने एक बयान में कहा, सितंबर 2018 के बाद खर्च में काफी कमी और कर्ज में वृद्धि के कारण कंपनी की वित्तीय स्थिति तिमाही के दौरान काफी तनावपूर्ण रही जिसका असर पूरे साल के प्रदर्शन पर पड़ा।
इसके अलावा, डीएचएफएल ने शनिवार को कहा कि अपरिवर्तनीय ऋणपत्र पर ब्याज के भुगतान में उसने 48 करोड़ रुपये की चूक की जिसका भुगतान छह और आठ जुलाई को होना था।
हितधारकों के साथ काम कर रहे हैं : संकट में फंसी आवास ऋण एवं संपत्ति वित्तपोषण कंपनी डीएचएफएल ने सोमवार को कहा कि वह कंपनी के सामने नकद धन की कमी के मुद्दे के हल को हितधारकों तथा ऋणदाताओं के साथ काम कर रही हैं।
Advertisement
Advertisement