Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

भर्ती परीक्षा के कारण असम में 7 घंटे तक मोबाइल इंटरनेट सेवा रही बंद

भर्ती परीक्षा के चलते असम में 7 घंटे तक बंद रही मोबाइल इंटरनेट सेवा

12:10 PM Oct 27, 2024 IST | Abhishek Kumar

भर्ती परीक्षा के चलते असम में 7 घंटे तक बंद रही मोबाइल इंटरनेट सेवा

असम सरकार में चतुर्थ श्रेणी के पदों पर भर्ती के लिए रविवार (27 अक्टूबर) को लिखित परीक्षा आयोजित की गई और इस दौरान राज्य में करीब सात घंटे तक मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद रहीं। पूरे राज्य में सुबह 8:30 बजे से शाम 4.30 बजे तक मोबाइल इंटरनेट सेवा ठप रही।

असम में 7 घंटे तक मोबाइल इंटरनेट सेवा रही बंद

आधिकारिक अधिसूचना के जरिए इंटरनेट सेवाओं पर पाबंदी की जानकारी दी गई। कहा गया कि राज्य में सुबह 8.30 बजे से शाम 4:30 बजे तक मोबाइल इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी गई हैं।असम डायरेक्ट रिक्रूटमेंट एग्जामिनेशन (एडीआरई) के द्वारा परीक्षा दो शिफ्टों में आयोजित की गई। सुबह की शिफ्ट सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक थी। वहीं, शाम की शिफ्ट दोपहर 1.30 बजे से शाम 4:30 बजे के बीच थी।अधिकारी ने बताया कि इस बीच वॉयस कॉल और ब्रॉडबैंड सेवाएं चालू रखी गईं।

विभिन्न सरकारी विभागों में चतुर्थ श्रेणी पदों पर भर्ती के लिए राज्य के 28 जिलों में लिखित परीक्षा ली गई। दो पालियों में आयोजित की गई इस परीक्षा में शामिल होने के लिए 13,79,000 से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था।एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि राज्य प्रशासन चाहता है कि लिखित परीक्षा स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से आयोजित की जाए ताकि केवल योग्यता के आधार पर सर्वश्रेष्ठ उम्मीदवारों का चयन किया जा सके। उन्होंने कहा कि सेवाओं को इसलिए सस्पेंड किया गया ताकि परीक्षा के दौरान कोई गड़बड़ी न हो।

उन्होंने कहा, पहले भी कई बार ऐसा देखा गया है कि कुछ असामाजिक तत्वों ने फेसबुक, व्हाट्सएप, एक्स, यूट्यूब और कैम-स्कैनर आदि जैसे विभिन्न मोबाइल एप्लीकेशन का उपयोग करते हुए अनुचित साधनों का सहारा लिया है, जो इंटरनेट/वाई-फाई/मोबाइल डेटा कनेक्टिविटी पर आधारित हैं और राज्य सरकार नहीं चाहती कि परीक्षा प्रक्रिया में कोई खामी रह जाए, जिससे भर्ती प्रक्रिया की निष्पक्षता पर जनता के मन में संदेह या अविश्वास पैदा होने की संभावना हो।

Advertisement
Advertisement
Next Article