Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

बारिश से बिगड़ी सड़कों की हालत

धारुहेडा: गत शाम आई वर्षा से बाबा झेरिया रोड पर पानी भर जाने से लोगो में भारी रोष पनप रहा है। उक्त जानकारी बाबा झेरिया रोड पर बनी दुकानो के प्रधान प्रेम सिंह ठाकुर ने देते हुये बताया कि बडी बिड़म्बना है कि वर्तमान हुडडा सरकार जान कर भी अन जान बना हुआ है । तथा बारिश ने कई सालो से रोड में बडे बडे गढा बना लिया है । जब -जब बारिश होती है रोड झोड़ का रूप में तबदील हो जाता है । जैसा कि कल बे मोसमी बारिश से रोडो में बना गढो में पानी भर गया है । जिस का जिता जगता उधाहरण आप के सामने है ।

08:57 AM May 12, 2017 IST | Desk Team

धारुहेडा: गत शाम आई वर्षा से बाबा झेरिया रोड पर पानी भर जाने से लोगो में भारी रोष पनप रहा है। उक्त जानकारी बाबा झेरिया रोड पर बनी दुकानो के प्रधान प्रेम सिंह ठाकुर ने देते हुये बताया कि बडी बिड़म्बना है कि वर्तमान हुडडा सरकार जान कर भी अन जान बना हुआ है । तथा बारिश ने कई सालो से रोड में बडे बडे गढा बना लिया है । जब -जब बारिश होती है रोड झोड़ का रूप में तबदील हो जाता है । जैसा कि कल बे मोसमी बारिश से रोडो में बना गढो में पानी भर गया है । जिस का जिता जगता उधाहरण आप के सामने है ।

धारुहेडा: गत शाम आई वर्षा से बाबा झेरिया रोड पर पानी भर जाने से लोगो में भारी रोष पनप रहा है। उक्त जानकारी बाबा झेरिया रोड पर बनी दुकानो के प्रधान प्रेम सिंह ठाकुर ने देते हुये बताया कि बडी बिड़म्बना है कि वर्तमान हुडडा सरकार जान कर भी अन जान बना हुआ है । तथा बारिश ने कई सालो से रोड में बडे बडे गढा बना लिया है । जब -जब बारिश होती है रोड झोड़ का रूप में तबदील हो जाता है । जैसा कि कल बे मोसमी बारिश से रोडो में बना गढो में पानी भर गया है । जिस का जिता जगता उधाहरण आप के सामने है ।

प्रधान ने बताया कि इस से पूर्व डीजीएफ सी कम्पनी के मैनेजर ने बाबा झेरिया वाला रोड में बने बडे बडे गढो को अपने पैसो से ठीक करवाकर लोगो को आवा गमन मै निजात दिलवाई गई थी । परन्तु सरकार की तो नींद खुल नहीं रही है। प्रधान ने बताया कि सबसे ज्याडा गडढे बाबा झेरिया वाला रोड पर है। जिस रोड पर बडे वाहन चालको को भारी उठानी पड रही है। प्रधान ने कहा ना मालुम हुडडा सरकार की कब नींद खुलेगी। जिस से लोगो को निजात मिल पायेगी ।

Advertisement
Advertisement
Next Article