Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

श्रद्धालुओं से भरी बस पलटी, चार की मौत

NULL

12:47 PM Nov 06, 2017 IST | Desk Team

NULL

यमुनानगर: मेला कपालमोचन से लौट रही श्रद्धालुओं से भरी बस पलटने से मामा भांजा सहित 4 श्रद्धालुओं की मौत। ऐतिहासिक कपाल मोचन मिले से पंजाब के जिला बठिंडा लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी बस मोटरसाइकिल सवार श्रद्धालुओं को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित होकर पलट गई जिस से बाइक सवार यमुनानगर जिला निवासी 3 श्रद्धालुओं सहित बठिंडा निवासी बस सवार एक श्रद्धालु की मृत्यु हो गई और बस सवार दर्जनों श्रद्धालु घायल हो गए।

आज सुबह लगभग 11:00 बजे के करीब मेला कपालमोचन से स्नान कर कर चले पंजाब के जिला बठिंडा के गांव रायपुर के श्रद्धालुओं से भरी बस मेला कपाल मोचन से कुछ ही दूरी पर स्थित गांव चगनौली के समीप सामने से आ रहे तीन बाइक सवारों को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित होकर पलट गई जिस से यमुनानगर के छछरौली कस्बे के गांव लेदी के निवासी मामा भांजा राजकुमार उमर 35 वर्ष एवं राहुल उम्र 17 वर्ष सहित पंजाब के जिला बठिंडा निवासी चरणजीत उमर 47 वर्ष की मृत्यु हो गई बाइक सवार तीसरे व्यक्ति की समाचार लिखे जाने तक पहचान नहीं हुई। बस सवार 1 दर्जन के लगभग श्रद्धालु घायल हो गए जिन्हें शहर के सरकारी अस्पतालों व ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया गया है।घायलों की पहचान पंजाब के जिला

बठिंडा के गांव रायपुर निवासी रेशम सिंह जगजीत सिंह सूरज कुलवंत पवन बलविंदर तेज कोर के रूप में हुई है। मृतक राजकुमार के भाई रविंद्र ने बताया कि उनका भाई अपने भांजे राहुल सहित सुबह मेले कपालमोचन के लिए बाइक पर अपने घर से निकला था राजकुमार ने बताया कि बाइक पर तीसरा व्यक्ति कौन सावार था इस बार है उसे नहीं पता और ना ही वह तीसरे व्यक्ति को पहचानता है रविंद्र का कहना है कि हो सकता है किसी व्यक्ति ने राजकुमार से मेले पर आने के लिए लिफ्ट मांगी हो और वह भी घटना का शिकार हो गया।

– संदीप शर्मा

Advertisement
Advertisement
Next Article