टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

गुरूद्वारा साहिब में बिजली के शॉट सर्किट के कारण श्री गुरू ग्रंथ साहिब जी के स्वरूप हुए अग्नि भेंट, लोगों में भारी रोष

पंजाब के हरियाणा कस्बे में आज दोपहर गुरूद्वारा श्री रविदास सभा गांव तखनी में बिजली के शॉट सर्किट के कारण आग लगने से श्री गुरूग्रंथ साहिब जी के स्वरूप अगिन भेंट हो जाने का समाचार मिला है।

02:51 PM Jun 16, 2019 IST | Shera Rajput

पंजाब के हरियाणा कस्बे में आज दोपहर गुरूद्वारा श्री रविदास सभा गांव तखनी में बिजली के शॉट सर्किट के कारण आग लगने से श्री गुरूग्रंथ साहिब जी के स्वरूप अगिन भेंट हो जाने का समाचार मिला है।

लुधियाना-हरियाणा : पंजाब के हरियाणा कस्बे में आज दोपहर गुरूद्वारा श्री रविदास सभा गांव तखनी में बिजली के शॉट सर्किट के कारण आग लगने से श्री गुरूग्रंथ साहिब जी के स्वरूप अग्नि भेंट हो जाने का समाचार मिला है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए कमेटी प्रधान अनमोल सिंह ने बताया कि आज सुबह संग्रात दिवस मनाकर गुरूद्वारा साहिब के दरवाजे बंद करके वह संगत के समेत घर चले गए थे और गुरूद्वारा साहिब के नजदीक ही लड़कियों द्वारा सिलाई -कढ़ाई की शिक्षा प्राप्त की जा रही थी, जिन्होंने गुरूद्वारा साहिब के अंदर धुआं निकलते देखा और तुरंत इस बारे में जानकारी गांव के लोगों को दी।
उन्होंने बताया कि गुरू द्वारा साहिब का मुख्य द्वार खोलकर देखा कि कमरे में चारों तरफ धुआं ही धुआं भरा था और बिजली शॉट सर्कट के कारण आग लगी थी। इस हादसे में श्री गुरूग्रंथ साहिब जी का स्वरूप अग्नि  भेंट हो गया जबकि एक पालकी, 2 पंखे, 2 सीसीटीवी केमरों समेत कुछ रूमाले भी जलकर राख हुए है।
 इसी संबंध में जानकारी देते हुए अनमोल सिंह ने बताया कि गुरूद्वारा साहिब में आग लगने के बारे में एडवोकेट स. हरिंद्र सिंह धामी सदस्य एसजीपीसी को जानकारी दी गई, जिन्होंने स. अवतार सिंह झंडी प्रचारक एसजीपीसी को मोके पर भेजा और जिन्होंने आग का निरीक्षण और धाॢमक रस्मों के उपरांत अगिन भेंट हुए स्वरूप के साथ सरपंच होरा सिंह को संगत के साथ गुरूद्वारा श्री गोइंदवाल साहिब रवाना कर दिया। गुरूद्वारा साहिब में आग लगने की घटना से गांव की संगत में अंदर ही अंदर दुख और सहमसा माहौल है। इस घटना के बाद पुलिस मोके पर पहुंची जो अपनी कार्यवही में जुटी है।
–  सुनीलराय कामरेड
Advertisement
Advertisement
Next Article