टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

लुधियाना में शॉट सर्किट के कारण श्री गुरू ग्रंथ साहिब जी के स्वरूप अग्नि भेंट

जिला लुधियाना के गांव घलोटी में स्थित गुरूद्वारा भगत रविदास जी में श्री गुरू ग्रंथ साहिब जी का पावन स्वरूप अग्नि भेंट हो गया। प्राप्त जानकारी

07:45 PM Apr 04, 2019 IST | Desk Team

जिला लुधियाना के गांव घलोटी में स्थित गुरूद्वारा भगत रविदास जी में श्री गुरू ग्रंथ साहिब जी का पावन स्वरूप अग्नि भेंट हो गया। प्राप्त जानकारी

लुधियाना- खन्ना : जिला लुधियाना के गांव घलोटी में स्थित गुरूद्वारा भगत रविदास जी में श्री गुरू ग्रंथ साहिब जी का पावन स्वरूप अग्नि भेंट हो गया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक यह घटना बिजली के शॉट सर्किट के कारण घटित हुई। फिलहाल पुलिस और शिरोमणि कमेटी के सदस्यों द्वारा घटना के संबंध में जांच जारी है।

Advertisement

हादसे के बाद एक बार तो गांव में हडक़म्प मच गया, लेकिन आग का असली कारण पता चलने के बाद सब शांत हुआ। धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधि और पायल पुलिस मौके पर पहुंच गई।

मौके पर मौजूद एसजीपीसी के पूर्व वरिष्ठ उप प्रधान हरपाल सिंह जल्लाह ने कहा कि शरू गुरु ग्रंथ साहिब जी के पाठ का भोग डालकर पश्चाताप किया जाएगा।

शरद पवार ने PM मोदी पर साधा निशाना, कहा – मुझसे पंगा मत लो

उन्होंने यह भी कहा कि गुरुद्वारा साहिब के पाठी और प्रबंधक कमेटी के खिलाफ पुलिस व एसजीपीसी की तरफ से कार्रवाई की जाएगी। जल्लाह ने यह भी बताया कि उन्हें हादसे की जानकारी सुबह 5 बजे मिली।

गुरुद्वारा साहिब के पाठी कहीं काम से बाहर थे और अपनी जगह किसी बच्चे की ड्यूटी वहां लगा गए थे। बच्चे ने उन्हें बताया कि उसने सुबह साढ़े चार बजे आकर देखा तो गुरु ग्रंथ साहिब अग्निभेंट हो चुके थे। अब अग्निभेंट हो चुके स्वरूप को पालकी वाली गाड़ी में पांच प्यारों की अगवाई में गुरूद्वारा श्री अंगीठी साहिब श्री गोइंदवाल साहिब भेजा जाएगा। बाकी के चार स्वरूपों को गुरूद्वारा श्री चोला साहिब में भेजा जाएगा।

– सुनीलराय कामरेड

Advertisement
Next Article