बुक लवर्स के लिए 'जन्नत' से कम नहीं चीन की ये किताबों की दुकान
किताब पढ़ने का शौक रखने वालों के लिए बुक स्टोर किसी जन्नत से कम नहीं होती है। उन्हें जहां भी किताबों की दुकान दिखती है वह वहां खुद को जाने से रूक नहीं पाते हैं। लेकिन चीन में एक ऐसा बुक स्टोर है, जो देखने में बिल्कुल भी वास्तविक नहीं लगता है। साथ ही ये बुक लवर के लिए किसी सपने से कम नहीं है।
डुजिअंगयान झोंगशुगे बुक स्टोर
ये बुक स्टोर चीन के चेंगदू शहर में मौजूद है। किताबों की इस दुकान का नाम डुजिअंगयान झोंगशुगे (Dujiangyan Zhongshuge) है। इसे दुनिया की सबसे फेमस किताबों की दुकानों में से एक माना जाता है, जिसकी भव्यता देखकर आप अपना दिल हार बैठेंगे। इस स्टोर की तस्वीर और वीडियो अब इंटरनेट पर वायरल हो रही है।
2020 में खुला था बुक स्टोर
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इस बुक स्टोर की तस्वीरों को @xlivingart नामक अकाउंट ने शेयर किया है, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है कि, ‘दर्पणों वाली छतों के प्रभाव में, सेंट्रल लिटरेचर एरिया (Central Literature Area) की ओर जानी वाली सीढ़ियां सीधे स्वर्ग की ओर जाने वाली सीढ़ी की तरह है। रोशनी के साथ छत पर 51 मेहराबों (Arches) का प्रतिबिंब जगह को ओर भी अद्भुत बनाता है।
बता दें, ये वीडियो @xlivingart यूजर ने एक्स पर शेयर किया है।
मालूम हो, किताबों की यह दुकान 2020 में खोली गई थी और यह अब तक की सबसे आकर्षक किताबों की दुकानों में से एक है, यहां 80 हजार से ज्यादा किताबों को रखा गया है।
दो मंजिला स्टोर
एक रिपोर्ट के मुताबिक, दो मंजिला इस बुक स्टोर को शंघाई स्थित आर्किटेक्चर फर्म एक्स लिविंग द्वारा डिजाइन किया गया है। इसके अंदर का नजारा हैरी पॉटर फिल्म के एक सीन की तरह लगता है।
ऊंचे-ऊंचे मेहराबों के अंदर और बाहर स्पाइरल सीढ़िया बनी हुई हैं, जो जमीन से छत तक किताबों से भरी हुई हैं। गौरतलब है कि इसमें गजब का मिरर वर्क किया गया है, जिस वजह से इसके अंदर का नजारा बड़ा ही अद्भुत दिखता है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।