Dularchand Murder Case: दुलार चंद हत्याकांड में दो गिरफ्तार, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा
Dularchand Murder Case: मोकामा (पटना)। जन सुराज पार्टी के नेता दुलार चंद यादव की हत्या के एक दिन बाद मामले में बड़ा मोड़ सामने आया है। पुलिस ने घटना की जांच के लिए तीन प्राथमिकी दर्ज कर ली है और दो लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया है। वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है कि यादव की मौत गोली लगने से नहीं हुई है।
अनंत सिंह सहित पांच के खिलाफ प्राथमिकी
मोकामा से जनता दल (यू) के उम्मीदवार और स्थानीय कद्दावर नेता अनंत सिंह को भी एक एफआईआर में आरोपी बनाया गया है। यह एफआईआर मृतक के पोते की शिकायत पर दर्ज हुई है। कुल तीन प्राथमिकी इस मामले में अब तक दर्ज हो चुकी हैं।
प्रचार के दौरान गोली मारकर हत्या
बृहस्पतिवार को दुलार चंद यादव मोकामा क्षेत्र में जन सुराज पार्टी के प्रत्याशी पीयूष प्रियदर्शी के लिए प्रचार कर रहे थे। इसी दौरान उन्हें गोली लगी, जिसके बाद उनकी मौत हो गई। घटना ने क्षेत्र में तनाव पैदा कर दिया और राजनीतिक माहौल गर्म हो गया।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बड़ा खुलासा
पोस्टमार्टम करने वाले चिकित्सकों ने बताया कि यादव के पैर में गोली लगी थी, लेकिन वह चोट घातक नहीं थी।
डॉ. अजय कुमार ने कहा,
“यादव की मौत गोली लगने से नहीं हुई। गोली जानलेवा नहीं थी। विस्तृत रिपोर्ट जल्द पुलिस को दी जाएगी।”
एसपी ने कहा — मौत का कारण गोली नहीं
पटना (ग्रामीण) के एसपी विक्रम सिहाग ने बताया कि प्रथम दृष्टया मौत गोली लगने से नहीं हुई लगती है।
उन्होंने कहा,
“पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है ताकि मौत का असली कारण पता चल सके। अब तक तीन एफआईआर दर्ज हुई हैं और दो लोग गिरफ्तार किए गए हैं।”
जांच जारी, राजनीतिक हलचल तेज
मामले में पुलिस गहराई से जांच कर रही है और रिपोर्ट सामने आने के बाद राजनीतिक हलचल और बढ़ने की संभावना है। जन सुराज पार्टी और जदयू के समर्थकों के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है।
Dularchand Murder Case: यह मामला अब सिर्फ हत्या का नहीं बल्कि राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप का केंद्र बन चुका है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद पुलिस के अगले कदम पर सभी की नजरें टिकी हैं।