टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलसरकारी योजनाहेल्थ & लाइफस्टाइलट्रैवलवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

Duleep Trophy : ईशान किशन का सेलेक्टर्स को मुँह तोड़ जवाब, दुलीप ट्रॉफी में जड़ा तूफानी शतक

10:10 AM Sep 13, 2024 IST | Pragya Bajpai

Duleep Trophy : दलीप ट्रॉफी 2024 के दूसरे राउंड की आज से शुरुआत हो चुकी है। India B का सामना India C से और India A की टक्‍कर India D से हो रही है। भारत सी के मध्‍यक्रम के बल्‍लेबाज ईशान किशन ने मुकाबले में तूफानी पारी खेली। हाल ही में बांग्‍लादेश के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का एलान हुआ था। इस सीरीज के लिए ईशान किशन को भारतीय टीम में जगह नहीं मिली थी। अब ईशान ने सिलेक्‍टर्स को मुंह तोड़ जवाब दिया है।

Advertisement

HIGHLIGHTS

ईशान किशन ने ठोकी लाजवाब सेंचुरी

ईशान किशन टीम सी की ओर से नंबर चार पर बल्लेबाजी के लिए आए। यहां उन्होंने आते ही अपने अंदाज में चौके और छक्के लगाने शुरू कर दिए। जहां सामने वाला बल्लेबाज संभल कर खेल रहा था, ईशान किशन ने आक्रमण जारी रखा। उन्होंने अपना शतक भी पूर कर लिया। उन्होंने 121 बॉल पर 100 रन ठोकने का काम किया। इस दौरान उनके बल्ले से 14 चौके और दो छक्के आए। जो टीम एक वक्त 100 रन के अंदर दो विकेट खो चुकी थी, उसे ईशान किशन और बाबा इंद्रजीत ने मिलकर 250 के पार और 300 के करीब पहुंचा दिया।

दलीप ट्रॉफी में बदल गई ईशान किशन की टीम

दलीप ट्रॉफी के पिछले मैच में ईशान किशन टीम डी में थे, यानी जिसकी कप्तानी श्रेयस अय्यर कर रहे हैं। श्रेयस और ईशान की दोस्ती जगजाहिर है। हालांकि वे उस मैच की प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं हो पाए। इसके पीछे चोट या फिर कुछ और वजह थी, ये साफ नहीं है। अब दूसरे मैच में ही ईशान किशन की टीम बदल गई। इस बार वे टीम सी की ओर से खेल रहे हैं। इस टीम के कप्तान रुतुराज गायकवाड हैं। रुतुराज गायकवाड आज दो गेंद पर चार रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हो गए। बाद में पता चला कि उनकी कोई नस खिंच गई है। इस बार ईशान किशन को प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका मिला।

ध्रुव जुरेल के लिए संकट बन सकते हैं ईशान किशन

ईशान किशन की भारत बनाम बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में वापसी होगी कि नहीं, ये तो बाद की बात है, लेकिन उन्होंने ध्रुव जुरेल के लिए जरूर संकट खड़ा कर दिया है। ध्रुव जुरेल भी अभी अभी दलीप ट्रॉफी का पहला मैच खेलकर टीम इंडिया में चुने गए हैं। हालांकि पहले मैच में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं था। पहली पारी में वे दो रन बना सके, वहीं दूसरी में उन्होंने अपना खाता तक नहीं खोल पाया। लेकिन वे टीम में शायद इसलिए हैं कि दो विकेट कीपर स्क्वाड में होने चाहिए। इस बात की संभावना काफी कम है कि ऋषभ पंत की जगह उन्हें मौका दिया जाए। ऐसे में वे वहां भी नहीं खेल पाएंगे और दलीप ट्रॉफी के मैच भी उनके हाथ से चले गए हैं। ऐसे में अब जब दूसरे टेस्ट के लिए टीम चुनी जाएगी तो उसमें क्या ईशान किशन होंगे, ये बड़ा सवाल है।

Advertisement
Next Article