Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Dulquer Salmaan ने पत्नी Amal के लिए लिखा Emotional Note

10:50 AM Dec 23, 2024 IST | Damini Singh

Advertisement

एक्टर दुलकर सलमान ने अपनी 13वीं शादी की सालगिरह पर अपनी पत्नी अमाल के लिए एक दिल छू लेने वाला पोस्ट शेयर किया है।

इस पोस्ट के जरिए उन्होंने अपनी पत्नी अमाल के साथ बिताए लंबे सफर को खूबसूरती से दिखाया है।

अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर Actor ने पति-पत्नी से लेकर ‘मरियम के पापा और मम्मा’ बनने तक के सफर के बारे में बात की है।

एक्टर ने लिखा कि एक-दूसरे को पति-पत्नी कहने की आदत डालने से लेकर अब मरियम के पापा और मम्मा के रूप में जाने जाने तक, हम बहुत आगे निकल आए हैं।

जिंदगी बिल्कुल उन सड़कों की तरह है, जिन पर मैं गाड़ी चलाना पसंद करता हूं। इसके साथ ही एक्टर ने पत्नी संग कई खूबसूरत तस्वीरें भी शेयर की है।

सलमान ने अपनी पत्नी अमाल के महत्व के बारे में बात की और बताया कि कैसे उनकी मौजूदगी उन्हें कई चुनौतियों के बावजूद अपना जीवन जीने के लिए प्रेरित करती है।

दुलकर सलमान ने आगे लिखा, ‘जब तक तुम्हारा हाथ थामे रहने के लिए मेरे पास है, मुझे विश्वास है कि हम कहीं भी पहुंच सकते हैं। हम जीवन भर मिस्टर और मिसेज बने रहेंगे। 13वीं सुबह की शुभकामनाएं। मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं।

दुलकर और अमाल ने साल 2011 में शादी रचाई थी और इनकी एक बेटी भी है, जिसका नाम मरियम अमीरा सलमान है।

दुलकर सलमान को आखिरी बार फिल्म ‘लकी भास्कर’ में देखा गया था। फिलहाल, यह फिल्म OTT प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम हो रही है।

इस फिल्म में दुलकर ने एक साधारण बैंक कैशियर की भूमिका निभाई है, जिसे पहले कभी नहीं देखा गया है।

Advertisement
Next Article