Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

मीडिया को चकमा देने के लिए डमी हनीप्रीत

NULL

10:36 AM Oct 08, 2017 IST | Desk Team

NULL

चंडीगढ़: रिमांड के दौरान हनीप्रीत से किसी तरह का बड़ा राज उगलवाने में असफल रही पंचकूला पुलिस ने आज मीडिया को चकमा देने के लिए एक नाटक रचा। पुलिस ने मीडिया को फर्जी हनीप्रीत के पीछे लगा दिया और खुद असली हनीप्रीत को लेकर अज्ञात स्थान पर चली गई। जहां अब उसके साथ स ती से पूछताछ की जाएगी। पंचकूला पुलिस ने हनीप्रीत को छह दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा हुआ है। हनीप्रीत के रिमांड के चार दिन समाप्त हो चुके हैं और अब केवल दो दिन बचे हैं। इस बीच हनीप्रीत ने पुलिस को कोई बड़ी जानकारी नहीं दी है। जिसके चलते पुलिस की चुनौतियां लगातार बढ़ती जा रही हैं।

पुलिस का मानना है कि हनीप्रीत को जहां भी निशानदेही के लिए लेकर जाया जा रहा है वहीं मीडिया साथ है। मीडिया की मौजूदगी के चलते पुलिस को कई तरह की दिक्कतें आ रही थी। इसी के चलते आज मीडिया को चकमा देने के लिए पुलिस ने एक नाटक रचा। पुलिस ने अपनी दो महिला कांस्टेबलों को संदिगध तरीके से एक कथित अपराधी की तरह पुलिस थाने से बाहर निकाला। दो संदिगधों के चेहरे पूरी तरह से ढके हुए थे। पुलिस ने बकायदा दोनों को हनीप्रीत व सुखदीप के रूप में पेश करते हुए अलग-अलग गाडिय़ों में बिठाया।

इसके बाद एक गाड़ी जीरकपुर के रास्ते सिरसा की तरफ रवाना हुई तो दूसरी चंडीगढ़ से होते खरड़ तक पहुंचते-पहुंचते गायब हो गई। इस बीच खबर आई की सिरसा की तरफ गई गाड़ी राजपुरा से वापस पंचकूला आ रही है। मीडिया टीमों ने जब दोबारा पंचकूला पहुंचकर देखा तो उस गाड़ी में डमी हनीप्रीत को बिठाया गया था। इस बीच मीडिया को चकमा देकर पुलिस की दूसरी टीमें हनीप्रीत व सुखदीप को पंचकूला पुलिस थाने से किसी अज्ञात स्थान पर लेकर रवाना हो गई। अब पुलिस द्वारा किसी अज्ञात स्थान पर ही दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। इस गफलत के बीच पुलिस द्वारा इस मामले में की जाने वाली दैनिक प्रेस कान्फ्रैंस भी नहीं की गई।

(राजेश जैन)

Advertisement
Advertisement
Next Article