Durand Cup 2025: एशिया के सबसे पुराने टूर्नामेंट की भव्य वापसी, 23 जुलाई से होगी शुरुआत
Durand Cup 2025 : भारत ही नहीं, बल्कि पूरे एशिया के सबसे पुराने फुटबॉल टूर्नामेंट Durand Cup की वापसी का समय आ गया है। फुटबॉल फैंस के लिए यह एक बड़ी राहत की खबर है, खासकर तब जब इंडियन सुपर लीग (ISL) का इस साल का सीजन रद्द कर दिया गया था। अब Durand Cup 2025 की शुरुआत 23 जुलाई से होने जा रही है और इसका पहला मुकाबला कोलकाता के साल्ट लेक स्टेडियम में खेला जाएगा। पिछले सीजन की तुलना में इस बार टूर्नामेंट में थोड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। जहां 2024 में ISL की 12 टीमें मैदान में उतरी थीं, वहीं इस बार सिर्फ 6 ISL टीमें टूर्नामेंट का हिस्सा होंगी। इसमें मोहन बागान, ईस्ट बंगाल, नॉर्थईस्ट यूनाइटेड, पंजाब एफसी, जमशेदपुर एफसी और मोहम्मडन स्पोर्टिंग जैसी बड़ी टीमें शामिल हैं। इसके अलावा बंगाल से चार टीमें इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में भाग लेंगी, जो राज्य के फुटबॉल प्रेम को दर्शाता है।
24 टीमों के बीच जबरदस्त भिड़ंत
Durand Cup 2025 में कुल 24 टीमें हिस्सा ले रही हैं। इन्हें छह अलग-अलग ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप स्टेज के बाद हर ग्रुप से तीन टीमों को नॉकआउट राउंड में खेलने का मौका मिलेगा। इस बार टूर्नामेंट में कई नई और रोमांचक टीमें भी नजर आएंगी, जिनमें साउथ यूनाइटेड एफसी, डायमंड हार्बर एफसी, नामधारी, आईटीबीपी, वन लद्दाख और एफसी मलेशिया आर्मी शामिल हैं। डूरंड कप 2025 में पहली बार दो विदेशी टीमों को भी शामिल किया गया है। त्रिभुवन आर्मी एफसी (नेपाल) और आर्म्ड फोर्सेज एफसी (मलेशिया) इस ऐतिहासिक टूर्नामेंट में अपनी चुनौती पेश करेंगी। विदेशी टीमों की मौजूदगी से मुकाबले और भी रोमांचक हो जाएंगे और भारतीय फुटबॉलरों को अंतरराष्ट्रीय अनुभव का बेहतरीन मौका मिलेगा।
इनाम में हुआ बड़ा इजाफा
इस साल Durand Cup की प्राइज मनी में भारी बढ़ोतरी की गई है। विजेता टीम को अब 3 करोड़ रुपये की इनामी राशि मिलेगी, जो पिछले साल के 1.2 करोड़ की तुलना में ढाई गुना ज्यादा है। इसके अलावा गोल्डन बूट, गोल्डन बॉल और सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर का खिताब जीतने वाले खिलाड़ियों को एक-एक SUV कार दी जाएगी, जो इस टूर्नामेंट को खिलाड़ियों के लिए और भी आकर्षक बनाता है। डूरंड कप 2025 का फाइनल मुकाबला 23 अगस्त को खेला जाएगा। फाइनल मुकाबला भी कोलकाता में होने की संभावना है, लेकिन इसकी पुष्टि आयोजकों द्वारा जल्द ही की जाएगी। फुटबॉल प्रेमियों के लिए अच्छी खबर यह भी है कि Durand Cup 2025 के सभी मुकाबलों का सीधा प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा। वहीं, ऑनलाइन स्ट्रीमिंग सोनी लिव एप पर उपलब्ध होगी।