W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Durga Puja Traffic Alert: दुर्गा पूजा पर रांची की ट्रैफिक व्यवस्था में बड़ा बदलाव, घर से निकलते वक्त देख लें रूट

02:24 PM Sep 25, 2025 IST | Amit Kumar
durga puja traffic alert  दुर्गा पूजा पर रांची की ट्रैफिक व्यवस्था में बड़ा बदलाव  घर से निकलते वक्त देख लें रूट
Durga Puja Traffic Alert
Advertisement

Durga Puja Traffic Alert: रांचीवासियों के लिए दुर्गा पूजा (27 सितंबर से 2 अक्तूबर तक) के दौरान ट्रैफिक को लेकर बड़ी खबर है। इस दौरान शहर की सड़कों पर यातायात नियमों में कई बदलाव किए गए हैं। भारी वाहनों की एंट्री पर रोक के साथ-साथ, पंडालों के आस-पास वाहन पार्किंग की विशेष व्यवस्था की गई है ताकि श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी न हो।

Durga Puja Traffic Alert: भारी वाहनों पर रोक

27 सितंबर से 2 अक्टूबर तक भारी और मालवाहक वाहनों का प्रवेश सुबह 8:00 बजे से अगली सुबह 4:00 बजे तक बंद रहेगा। षष्ठी से दशमी तक ये नियम रोजाना लागू रहेंगे।

Durga Puja Traffic Alert
Durga Puja Traffic Alert

Durga Puja Traffic Advisory: मुख्य सड़कों पर नो एंट्री

मेन रोड और उससे जुड़ी कई सड़कों पर शाम 4:00 बजे से सुबह 4:00 बजे तक निजी और यात्री वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। कचहरी चौक से शहीद चौक, अल्बर्ट एक्का चौक और सुजाता चौक तक गाड़ियों का प्रवेश नहीं होगा।

Durga Puja Traffic Alert
Durga Puja Traffic Alert

Durga Puja Traffic News: पार्किंग की वैकल्पिक व्यवस्था

श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 18 स्थानों पर वाहन पार्किंग की व्यवस्था की गई है:

  • डोरंडा से आने वाले वाहन – सैनिक मार्केट और जीईएल चर्च कॉम्प्लेक्स में पार्किंग।
  • अल्बर्ट एक्का से बकरी बाजार – जिला स्कूल और बालकृष्णा स्कूल में पार्किंग।
  • डंगराटोली से सर्जना चौक – संत जॉन स्कूल (मिशन चौक के पास) में पार्किंग।
  • लालपुर से कोकर – साधु मैदान और बिजली ऑफिस में पार्किंग।
  • स्टेशन रोड – रेलवे भर्ती बोर्ड से चुटिया थाना तक रोड के दोनों ओर और रेलवे पार्किंग।
  • खेलगांव से कोकर – राम लखन यादव कॉलेज परिसर।
  • कांके रोड से बकरी बाजार – न्यू मार्केट ऑटो स्टैंड।
  • रांची स्टेशन – सेंट जॉन स्कूल मैदान और बहुबाजार में पार्किंग।
  • पिस्का मोड़ से रातू रोड – जायसवाल पेट्रोल पंप के सामने।
  • बरियातू से बकरी बाजार – नागा बाबा खटाल और जाकिर हुसैन पार्क के सामने।
  • हरमू बाइपास से किशोरगंज – मुक्तिधाम से किशोरगंज के बीच सड़क किनारे।
  • हरमू चौक – हरमू मैदान में पार्किंग।
  • बरियातू हाउसिंग – बरियातू मैदान।
  • सीएमपीडीआई के पास – कैब्रियन स्कूल के आगे।
  • पुराना विधानसभा पंडाल – शहीद मैदान में।
Durga Puja Traffic Alert
Durga Puja Traffic Alert

छोटे वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्ग

  • पिस्का मोड़ से न्यू मार्केट – वाहन मीनाक्षी सिनेमा हॉल से पहाड़ी मंदिर होते हुए किशोरगंज और फिर हरमू चौक की ओर भेजे जाएंगे।
  • हरमू बाइपास से पिस्का मोड़ – वाहन बीजेपी कार्यालय होते हुए पीपर टोली, कटहल मोड़, हेहल अंचल से पिस्का मोड़ जाएंगे।
  • कांके रोड से कचहरी चौक – छोटे वाहन रेडियम रोड होकर जा सकते हैं।
  • बरियातू से अल्बर्ट एक्का चौक – गाड़ियां लाइन टैंक रोड होते हुए रामगढ़ ट्रैकर स्टैंड तक जाएंगी।
  • डंगराटोली से सर्जना चौक – गाड़ियां मिशन चौक तक ही जा सकेंगी।
  • लालपुर से कोकर – यह मार्ग वन-वे रहेगा, लौटने वाले वाहन सदर थाना के रास्ते से जाएं।
  • हरमू रोड से कांटाटोली – गाड़ियां अरगोड़ा, कडरू, सुजाता चौक होते हुए पहुंचेंगी।
  • कांके रोड से जमशेदपुर की ओर – वाहन राम मंदिर, रणधीर वर्मा चौक, करमटोली होते हुए बूटी मोड़ से निकलेंगे।
  • रातू रोड से किशोरगंज – शाम 4 बजे से सुबह 4 बजे तक छोटे वाहनों की एंट्री बंद रहेगी।

यह भी पढ़ें: देवघर AIIMS में चमत्कार, 15 मिनट में बच्चे के गले से निकाला गया 10 रुपये का सिक्का

Advertisement
Author Image

Amit Kumar

View all posts

Advertisement
×