Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Mahakumbh के दौरान काशी विश्वनाथ में 45 दिनों में तीन करोड़ श्रद्धालुओं ने किए दर्शन

यह काशी की आस्था और भक्ति का प्रतीक भी बन गया है

01:59 AM Mar 01, 2025 IST | IANS

यह काशी की आस्था और भक्ति का प्रतीक भी बन गया है

महाकुंभ के दौरान काशी विश्वनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ लगातार बढ़ती गई। लगभग तीन करोड़ श्रद्धालुओं ने 45 दिनों में बाबा विश्वनाथ के दर्शन किए। यह आंकड़ा न केवल एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड है, बल्कि यह काशी की आस्था और भक्ति का प्रतीक भी बन गया है।

मंदिर प्रशासन ने इस भारी संख्या को देखते हुए कई व्यवस्थाएं सुनिश्चित की थीं, ताकि श्रद्धालुओं को दर्शन में कोई परेशानी न हो। विशेष रूप से गर्भगृह में प्रवेश करने के लिए श्रद्धालुओं को रिकॉर्डिंग के माध्यम से अंदर लाया गया और लाइन को बढ़ाकर सभी को सुगम दर्शन कराया गया। प्रशासन ने सुगम दर्शन और प्रोटोकॉल दर्शन को पूरी तरह से बंद कर दिया ताकि सभी को समान रूप से दर्शन मिल सकें।

मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने बताया कि 12 जनवरी से लेकर अब तक महाकुंभ के दौरान लगभग तीन करोड़ श्रद्धालु वाराणसी आए हैं। अगले एक-दो दिनों में और श्रद्धालु काशी आएंगे, लेकिन इसके बाद सामान्य श्रद्धालु जो काशी दर्शन के लिए आते हैं, वही रहेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि काशी की जनता और सभी विभागों के सहयोग से यह आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हो पाया। प्रशासन ने अपनी जिम्मेदारियों को बेहतरीन तरीके से निभाया और श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा का ध्यान रखा।

कौशल राज शर्मा ने आगे कहा कि सभी विभागों ने मिलकर समन्वय करते हुए काम किया और बिना किसी आराम के दिन-रात कार्य किया। काशीवासियों का धन्यवाद करते हुए उन्होंने कहा कि उनके सहयोग से यह कार्यक्रम अच्छे से संपन्न हो पाया। उन्होंने यह भी बताया कि काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शन के लिए आए श्रद्धालुओं की संख्या का आंकड़ा सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से दर्ज किया गया, जिससे यह सुनिश्चित हुआ कि सभी आंकड़े सही हैं।

Advertisement
Advertisement
Next Article