Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

टूटी सड़कों से उड़ रही धूल

NULL

12:22 PM Jul 08, 2017 IST | Desk Team

NULL

नारनौल: अधिकारियों की अनदेखी के कारण शहर के लोग धूल भरे माहौल में जीने को मजबूर हैं। टूटे रोडों के कारण शहर में कई जगह ऐसे हालत बने हुए हैं। बरसात के बाद टूटे रोडों में जमा मिट्टी के अब सूख जाने की वजह से रोडों पर ज्यादा धूल उड़ रही है। जिससे राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। धूल के गुबार की वजह से लोगों का कई सड़कों पर चलना भी दूभर हो गया है। शहर में धूल मिट्टी उडऩे से हालात इस कदर खराब हो गए हैं कि लोगों ने शहर के रोडों पर निकलना भी कम कर दिया है। रोडों पर उडऩे वाली धूल ने अब शहर को भी अपने आगोश में ले लिया है। ऐसे हालात बरसात के बाद बनने लगे हैं।

बरसात के समय रोडों पर बने गड्ढों में जमा हुए पानी के सूख जाने के बाद उनमें बने गाद व कीचड़ ने धूल का रूप धारण कर लिया है। वहीं सड़कों के किनारे का कीचड़ भी टायरों के लगकर मुख्य मार्ग पर आ गया, जो बाद में सूखने पर रेत बनकर उडऩे लगा है। शहर का कोई सा रोड हो धूल के कारण लोगों का निकलना मुश्किल हो गया है। धूल के कारण सबसे ज्यादा बुरा हाल सिंघाना रोड का है। वहीं महेंद्रगढ़ रोड, रेवाड़ी रोड के अलावा शहर के अंदर जाने वाले नई मंडी रोड, जमालपुर रोड, नलापुर रोड समेत अन्य मार्गों पर पूरा दिन धूल के गुबार देखे जा सकते हैं।

– महेश कुमार

Advertisement
Advertisement
Next Article