Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Dusu Election Result 2025: ABVP का लहराएगा परचम! अध्यक्ष पद के लिए Aryan Maan आगे, ABVP-NSUI में कड़ा मुकाबला

11:35 AM Sep 19, 2025 IST | Himanshu Negi
Dusu Election Result 2025

Dusu Election Result 2025: NSUI और ABVP के बीच कांटे की टक्कर का आज महामुकाबला है। DU में अध्यक्ष पद, उपाध्यक्ष पद, सचीव और संयुक्त सचीव के लिए मतगणना शुरू हो गई है। दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ (DUSU) चुनाव 2025 की मतगणना उत्तर परिसर स्थित यूनिवर्सिटी स्पोर्ट्स स्टेडियम के मल्टीपर्पज हॉल में आज सुबह 8 बजे से शुरू हो चुकी है। इसी बीच मतगणना स्थल और आसपास कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। उत्तर परिसर में 600 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं, जिनमें 160 अधिकारी बॉडी कैमरों से लैस हैं।

Dusu Election Result 2025

Advertisement
Dusu Election Result 2025

छात्रसंघ चुनाव में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव और सह-सचिव पद के लिए कुल 21 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) और कांग्रेस समर्थित नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (NSUI) के बीच माना जा रहा है। वहीं, वामपंथी गठबंधन (आइसा-एसएफआई) भी चुनावी समीकरण में अहम भूमिका निभा रहा है।

Aryan Maan VS Joslyn Nandita Chaudhary

Dusu Election Result 2025

अध्यक्ष पद पर ABVP से आर्यन मान, NSUI से Joslyn Nandita Chaudhary और एसएफआई-आइसा गठबंधन से अंजलि मुख्य दावेदार हैं। वहीं उपाध्यक्ष पद के लिए ABVP से गोविंद तंवर और NSUI से राहुल झांसला दावेदार है। सचिव पद के लिए ABVP से कुणाल चौधरी और NSUI से कबीर दावेदार है। संयुक्त सचिव पद के लिए ABVP से दीपिका झा और NSUI से लवकुश भड़ाना दावेदार है।

DUSU Election Live Updates

DUSU में पहले राउंड की वोटिंग शुरू हो गई है। अभी अध्यक्ष पद पर ABVP आगे नजर आ रही है।

पदABVP उम्मीदवारवोटNSUI उम्मीदवारवोट
अध्यक्षआर्यन मान1696जोश्लिन नंदिता चौधरी714
उपाध्यक्षगोविंद तंवर1202राहुल झांसला1606
सचिवकुणाल चौधरी1410कबीर845
संयुक्त सचिवदीपिका झा1315लवकुश भड़ाना877

Delhi University Election 2025

चुनाव प्रचार के दौरान फीस बढ़ाने, हॉस्टल की मांगें और छात्रों के लिए बेहतर सुविधाओं जैसे मुद्दे प्रमुख रूप से उठाए गए। बता दें कि चुनाव में 2.8 लाख से अधिक छात्र मतदाता सूची में शामिल थे, जिनमें से लगभग 39.45 प्रतिशत छात्रों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। मतदान 52 कॉलेजों में दो चरणों में हुआ और इसमें इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) का उपयोग किया गया।

ALSO READ: DUSU Election 2025: डीयू छात्रसंघ चुनाव का मतदान संपन्न, शुक्रवार को होगी मतगणना

Advertisement
Next Article