Dusu Election Result: दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्रसंघ चुनाव में एबीवीपी का दबदबा, रिकॉर्ड इतने उम्मीदवारों की जीत
DUSU Election Result 2024: एबीवीपी के दिल्ली प्रदेश सचिव हर्ष अत्री ने कहा है कि हम छात्रों की चुनौतियों का समाधान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। यह जीत विश्वविद्याीय के हर छात्र की जीत है।
Delhi University Election Result 2024 : दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) में हुए छात्र संघ चुनावों के नतीजे घोषित हो चुके हैं। ज्यादातर सीटों पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने जीत दर्ज की है। एबीवीपी ने कहा है कि कॉलेजों में हुए चुनावों में एबीवीपी समर्थित कम-से-कम 148 उम्मीदवारों ने जीत हासिल की। बता दें, विभिन्न कॉलेजों में 27 सितंबर को मतदान हुआ था। दिल्ली हाई कोर्ट ने चुनाव के दौरान बरती गई अनियमितताओं के मद्देनजर मतों की गिनती पर रोक लगा दी थी। मतगणना की निगरानी के लिए 14 सीसीटीवी कैमरे और 8 वीडियो कैमरे लगे हैं।
इन कॉलेजों में दर्ज की जीत
किरोड़ीमल कॉलेज, श्री अरबिंदो कॉलेज, दीन दयाल उपाध्याय कॉलेज, स्वामी श्रद्धानंद कॉलेज, विवेकानंद कॉलेज, रामानुजम कॉलेज, पीजीडीएवी इवनिंग कॉलेज, बी.आर. अंबेडकर कॉलेज, शहीद राजगुरु कॉलेज ऑफ एप्लाइड साइंसेज सहित कई कॉलेजों में एबीवीपी ने क्लीन स्वीप किया है।
‘हर छात्र की जीत’
एबीवीपी के दिल्ली प्रदेश सचिव हर्ष अत्री का कहना है कि कॉलेज यूनियनों में यह जीत सबसे भरोसेमंद छात्र संगठन के रूप में एबीवीपी की स्थिति बताती है। यह सफलता कॉलेज परिसरों में 24 घंटे छात्रों के लिए हमारे उपलब्धता का नतीजा है। उन्होंने कहा कि संगठन छात्रों की चुनौतियों का समाधान करने और उनके अधिकारों के लिए लड़ने के लिए प्रतिबद्ध हैं। यह जीत विश्वविद्यालय के प्रत्येक छात्र की जीत है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI‘ को अभी Subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।