Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

दुती चंद ने राष्ट्रीय रिकार्ड तोड़ा, हिमा चोटिल

दुती चंद ने एशियाई एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के महिलाओं की 400 मीटर दौड़ में अपना रिकार्ड तोड़ा जबकि हिमा दास कमर की चोट के कारण 400 मीटर दौड़ से बाहर हो गई।

01:22 PM Apr 22, 2019 IST | Desk Team

दुती चंद ने एशियाई एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के महिलाओं की 400 मीटर दौड़ में अपना रिकार्ड तोड़ा जबकि हिमा दास कमर की चोट के कारण 400 मीटर दौड़ से बाहर हो गई।

दोहा : दुती चंद ने एशियाई एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के पहले दिन महिलाओं की 400 मीटर दौड़ में अपना रिकार्ड तोड़ा जबकि हिमा दास कमर की चोट के कारण 400 मीटर दौड़ से बाहर हो गई। तेईस बरस की दुती चंद ने 11 . 28 सेकंड का समय निकालकर महिलाओं की 100 मीटर दौड़ में चौथी हीट जीती । उसने इसके साथ ही 11.29 सेकंड का अपना राष्ट्रीय रिकार्ड तोड़ दिया जो उसने पिछले साल गुवाहाटी में बनाया था। वह हालांकि विश्व चैम्पियनशिप के क्वालीफिकेशन मार्क 11.24 सेकंड को नहीं छू सकी।

अन्य भारतीयों में जिंसन जानसन (पुरूषों की 800 मीटर), मोहम्मद अनस और राजीव अरोकिया (400 मीटर), प्रवीण चित्रवेल (पुरूषों की त्रिकूद), गोमती एम (महिलाओं की 1500 मीटर) अगले दौर में पहुंच गए। राष्ट्रीय रिकार्डधारी जानसन ने पुरूषों की 800 मीटर दौड़ में 1: 53.43 का समय निकाला। वह कतर के जमाल हेयरेन से पीछे रहे।

मनजीत सिंह की जगह टीम में शामिल किये गए मोहम्मद अफजल भी सेमीफाइनल में पहुंच गए। महिलाओं की 800 मीटर दौड़ में गोमती ने 2:04.96 का समय निकाला और वह दूसरे स्थान पर रहे। भारत की ही ट्विंकल चौधरी चौथे स्थान पर रहकर क्वालीफाई नहीं कर सकी। अरोकिया 400 मीटर हीट में 46.25 की टाइमिंग के साथ सेमीफाइनल में पहुंच गए । वहीं अनस ने 46 . 46 सेकंड का समय निकालकर तीसरा स्थान हासिल किया।

Advertisement
Advertisement
Next Article