For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Dwarka: इस्कॉन मंदिर में धूमधाम से मनाई जाएगी जन्माष्टमी, जानिए क्या है खास?

राजधानी दिल्ली के द्वारका में स्थित इस्कॉन मंदिर में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव को लेकर खास तैयारियां चल रही है। बता दें काफी धूमधाम से इस बार जन्माष्टमी मनाई जाएगी। केक कटिंग के साथ 1 लाख प्रकार के विशेष भोग भी चढ़ाए जाएंगे। आपको बता दें इस बार इस्कॉन मंदिर में इस उत्सव में भाग लेने के लिए 5 लाख लोगों के आने की संभावना है, जिसे देखते हुए विशाल वाटरप्रूफ पंडाल बनाया जा रहा है।

10:54 AM Sep 04, 2023 IST | Desk Team

राजधानी दिल्ली के द्वारका में स्थित इस्कॉन मंदिर में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव को लेकर खास तैयारियां चल रही है। बता दें काफी धूमधाम से इस बार जन्माष्टमी मनाई जाएगी। केक कटिंग के साथ 1 लाख प्रकार के विशेष भोग भी चढ़ाए जाएंगे। आपको बता दें इस बार इस्कॉन मंदिर में इस उत्सव में भाग लेने के लिए 5 लाख लोगों के आने की संभावना है, जिसे देखते हुए विशाल वाटरप्रूफ पंडाल बनाया जा रहा है।

dwarka  इस्कॉन मंदिर में धूमधाम से मनाई जाएगी जन्माष्टमी  जानिए क्या है खास
राजधानी दिल्ली के द्वारका में स्थित इस्कॉन मंदिर में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव को लेकर खास तैयारियां चल रही है। बता दें काफी धूमधाम से इस बार जन्माष्टमी मनाई जाएगी। केक कटिंग के साथ 1 लाख प्रकार के विशेष भोग भी चढ़ाए जाएंगे। आपको बता दें इस बार इस्कॉन मंदिर में इस उत्सव में भाग लेने के लिए 5 लाख लोगों के आने की संभावना है, जिसे देखते हुए विशाल वाटरप्रूफ पंडाल बनाया जा रहा है, जिसमें एक बार मे 41 हजार श्रद्धालु इसके नीचे आ सकते हैं। दो दिनों तक चलने वाले इस उत्सव के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जा रहा है।
Advertisement
 बुकिंग स्लॉट के अनुसार पूरे दिन ऑनलाइन आरती की व्यवस्था 
दरअसल, जन्माष्टमी के उसत्व के बारे में इस्कॉन द्वारका के परम नियंता दास ने बताया कि जन्माष्टमी के अवसर पर द्वारका इस्कॉन में पहली बार 1 लाख भोग भगवान को अर्पित किए जाएंगे, जो श्रीकृष्ण जन्मोत्सव का खास आकर्षण भी होगा। इस मौके पर 100 किलो का केक भी काटा जाएगा, जिसे भी महाभोग के प्रसाद के रूप में भक्तों के बीच वितरित किया जाएगा। वहीं, बाहरी भक्तों के लिए बुकिंग स्लॉट के अनुसार पूरे दिन ऑनलाइन आरती की व्यवस्था भी की गई है।
जन्माष्टमी के अवसर पर भक्तों की संभावित भीड़ को देखते हुए
Advertisement
सीके साथ ही जन्माष्टमी के अवसर पर भक्तों की संभावित भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। चप्पे-चप्पे पर निगरानी के लिए CCTV कैमरे लगाए गए हैं।दिल्ली पुलिस के जवान और सिविल डिफेंस वोलेंटियर के अलावा इस्कॉन के 5 हजार से ज्यादा वोलेंटियर भक्तों की सहायता के लिए पूरे दिन मौजूद रहेंगे।इस दौरान दिव्यांगों और बुजुर्गों के लिए भी अलग से व्यवस्था की गई है। उनके लिए 20 से ज्यादा व्हीलचेयर उपलब्ध कराए गए हैं, साथ ही उनके लिए अलग से कतार लगाई जाएगी।
 एम्बुलेंस और डॉक्टरों की भी व्यवस्था की गई
इसके अलावा, आपात स्थिति के लिए एम्बुलेंस और डॉक्टरों की भी व्यवस्था की गई है। साथ ही 200 ई-रिक्शा को भी पार्किंग एरिया से मंदिर परिसर तक भक्तों की आवाजाही के लिए लगाया जाएगा। इस दौरान लोगों को भीड़ और धूप से बचाने के लिए सभी कतार वाली जगहों को ढंका गया है और लोगों के लिए वेटिंग एरिया में बैठने की व्यवस्था के साथ पानी, जूस और ठंडई की भी व्यवस्था की गई है।
Advertisement
Author Image

Advertisement
×