Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

CPL 2019 की शुरुआत से पहले ड्वेन ब्रावो के साथ हुआ 'हादसा', प्रैक्टिस के दौरान लगी चोट

सोशल मीडिया पर वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो की एक तस्वीर जमकर वायरल हो रही है। इस तस्वीर में वह अस्पताल के बेड पर लेटे हुए दिखाई दे रहे हैं।

07:37 AM Sep 05, 2019 IST | Desk Team

सोशल मीडिया पर वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो की एक तस्वीर जमकर वायरल हो रही है। इस तस्वीर में वह अस्पताल के बेड पर लेटे हुए दिखाई दे रहे हैं।

 तस्वीर में दिखाई दे रहा है कि पट्टी ब्रावो के हाथ में बंधी हुई है। 
Advertisement
इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर चेन्नई सुपरकिंग्स ने अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट की। अब सबके दिमाग में यही बात आ रही होगी ऐसा क्या हुआ जो ब्रावो अस्पताल में भर्ती हो गए हैं। दरअसल ब्रावो अस्पताल में इसलिए भर्ती हैं क्योंकि उनके बाएं हाथ की उंगली की सर्जरी हुई है। 
चोट लगी प्रैक्टिस के दौरान 
कैरेबियन प्रीमियर लीग 2019 की तैयारी ड्वेन ब्रावो कर रहे थे उसी दौरान मैदान में उनको चोट लग गई थी। ब्रावो के साथ यह हादसा मैदान में प्रैक्टिस करते हुए हुआ। जिस दौरान उनके हाथ की उंगली में चोट लगी जिसकी हाल ही में सर्जरी हुई है।
त्रिनबैगो नाइट राइडर्स को ब्रावो की चोट से झटका लग गया है। ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि ब्रावो टीम के कप्तान हैं। ब्रावो की चोट के बाद टीम की कप्तानी की कमान कायरन पोलार्ड को सौंपी गई है। 

ब्रावो की चोट पर त्रिनबैगो नाइट राइडर्स ने बयान जारी करते हुए कहा है कि, ये दुर्भाग्यपूर्ण घटना है हम ब्रावो को काफी याद करेंगे। अब ब्रावो की जगह इस सीजन में कायरन पोलार्ड त्रिनबैगो नाइट राइडर्स की कप्तानी करेंगे। उनके नेतृत्व क्षमता से हर कोई वाकिफ है। ब्रावो की तरह वो भी आक्रमक कप्तान हैं और उम्मीद है कि वो त्रिनबैगो नाइट राइडर्स को तीसरी बार कैरेबियन प्रीमियर लीग जिताएंगे। 
आपको बता दें कि अस्पताल से ड्वेन ब्रावो ने अपनी मां के साथ एक तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की है। इस तस्वीर को ब्रावो ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए कहा कि ये चौथी सर्जरी उनके 16 साल के क्रिकेट कैरियर की है।

तस्वीर पोस्ट करते हुए कैप्‍श्न में ब्रावो ने लिखा, एक प्रोफेशनल एथलीट होने के चलते मैं कामना करता हूं कि ये सर्जरी भी सफल रहे। सभी फैन्स का समर्थन और प्यार देने के लिए शुक्रिया। 
Advertisement
Next Article