For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

अब चुटकियों में डाउनलोड कर सकते है ई-पैन कार्ड, जानें पूरा प्रोसेस

07:30 AM Sep 30, 2024 IST | Aastha Paswan
अब चुटकियों में डाउनलोड कर सकते है ई पैन कार्ड  जानें पूरा प्रोसेस

e-PAN card: आईटी डिपार्टमेंट ने आपके डिवाइस पर दस्तावेज को स्टोर करने के लिए e-PAN card PDF डाउनलोड करने की सुविधा शुरू की है। इसे 3 बार फ्री में डाउनलोड किया जा सकता है। देखें सबसे सिंपल स्टेप्स

डाउनलोड कर सकते है ई-पैन कार्ड

इनकम टैक्‍स विभाग पैन कार्ड धारकों को इलेक्‍ट्रॉनिक पैन कार्ड (E-Pan Card) डाउनलोड करने की सुविधा प्रदान करता है। इसलिए अगर आपका पैन कार्ड गुम हो जाए तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है। आप घर बैठे कुछ ही मिनटों में ई- पैन कार्ड (e-PAN Card Download) डाउनलोड कर सकते हैं।

इलेक्‍ट्रॉनिक पैन कार्ड डाउनलोड

इनकम टैक्स विभाग ने पैन कार्ड धारकों को इलेक्‍ट्रॉनिक पैन कार्ड डाउनलोड करने की सुविधा दी है। इसलिए, अगर आपका पैन कार्ड खो गया है, तो आप आराम से घर बैठे कुछ ही मिनटों में ई-पैन कार्ड (e-PAN Card Download) डाउनलोड कर सकते हैं। अच्छी बात यह है कि अधिकांश वित्तीय संस्थान ई-पैन कार्ड को स्वीकार करते हैं। पैन कार्ड एक 10 डिजिट का अल्फान्यूमेरिक नंबर है, जो इनकम टैक्स विभाग द्वारा जारी किया जाता है, जबकि ई-पैन एक वर्चुअल पैन कार्ड है जिसका उपयोग ई-वेरिफिकेशन के लिए कहीं भी किया जा सकता है।

 

पैन कार्ड का ख्याल रखें

हालांकि, इनकम टैक्स विभाग हमेशा पैन कार्ड यूजर्स से अपील करता है कि वे इसे संभालकर रखें और इससे संबंधित जानकारी अनजान लोगों के साथ साझा न करें। पैन कार्ड से संबंधित धोखाधड़ी के मामले अब तेजी से बढ़ रहे हैं। कई बार ऐसे मामले सामने आए हैं जहां किसी के पैन कार्ड का इस्तेमाल करके अन्य लोग लोन ले लेते हैं या अन्य कार्यों में इसका दुरुपयोग करते हैं।

ऐसे डाउनलोड करें ई-पैन कार्ड

  • इनकम टैक्स की आधिकारिक वेबसाइट https://www.onlineservices.nsdl.com/paam/requestAndDownloadEPAN.html पर लॉगिन करें।
  • यहां ई-पैन कार्ड के ऑप्‍शन पर क्लिक करें।
  • फिर अपना पैन नंबर भरें।
  • इसके बाद आपको आधार कार्ड नंबर दर्ज करना होगा।
  • फिर जन्‍म तिथि दर्ज करें।

  • इसके बाद Terms and Conditions  पर क्लिक करें।
  • अपना Registered Mobile Number निर्धारित जगह दर्ज करें।
  • इसके बाद रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर पर आए OTP को भरें।
  • इसके बाद Confirmation ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • फिर ई-पैन डाउनलोड करने के लिए शुल्क का भुगतान करें।
  • इसे UPI, डेबिट या क्रेडिट कार्ड से पेमेंट कर सकते हैं।
  • इसके बाद आप ई-पैन डाउनलोड कर सकेंगे।
  • ई-पैन कार्ड का PDF डाउनलोड करने के लिए आप डेट ऑफ बर्थ को पासवर्ड के रूप में डालें। आपका ई-पैन डाउनलोड हो जाएगा।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Author Image

Aastha Paswan

View all posts

Advertisement
×