ई-विधानसभा हरियाणा के इतिहास में मील का पत्थर साबित होगी : मुख्यमंत्री खट्टर
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सोमवार को कहा कि ई-विधानसभा राज्य के इतिहास में मील का पत्थर साबित होगी।
04:26 AM Aug 09, 2022 IST | Desk Team
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सोमवार को कहा कि ई-विधानसभा राज्य के इतिहास में मील का पत्थर साबित होगी।
Advertisement
उन्होंने बताया कि विधायकों की कुर्सी के आगे टैबलेट लगाया गया है ताकि विधानसभा की पूरी कार्यवाही को कागज रहित बनाया जा सके। खट्टर ने जोर दिया कि हरियाणा सरकार प्रत्येक क्षेत्र में डिजिटल प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल कर रही है।
नेशनल ई-विधान ऐप्लिकेशन किया लॉन्च
उन्होंने टैबलेट पर नेशनल ई-विधान ऐप्लिकेशन (एनईवीए) को लॉन्च करने के बाद कहा कि इस ऐप के जरिये विधायक प्रश्नोत्तर काल, ध्यानाकर्षण प्रस्ताव, विधानसभा में पूछे गए तारांकित और गैर तारांकित प्रश्नों पर नजर रख सकेंगे। प्रत्येक सदस्यों की सीट के आगे लगाए गए टैबलेट में एनईवीए उपलब्ध है।
Advertisement