Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

पहले 24 नहीं 21 घंटे का होता था दिन! scientists की नई स्टडी ने सबको चौंकाया?

04:36 PM Jul 03, 2025 IST | Amit Kumar
scientists

दुनिया में अकसर सभी जानते हैं कि एक दिन में 24 घंटे होते हैं. वहीं पृथ्वी को अपनी धुरी पर एक चक्कर लगाने में 86,400 सेकंड लगते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि करोड़ों साल पहले ऐसा नहीं था? वैज्ञानिकों (scientists) की एक रिसर्च के मुताबिक, करीब 60 करोड़ साल पहले पृथ्वी पर एक दिन सिर्फ 21 घंटे का होता था.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पृथ्वी की घूर्णन गति (Rotation Speed) समय के साथ बदलती रहती है. यह हमेशा एक जैसी नहीं रही है. असल में, पृथ्वी की गति धीरे-धीरे कम हो रही है. वैज्ञानिकों के अनुसार, हर 100 साल में दिन की लंबाई लगभग 1.8 मिली सेकंड बढ़ रही है. इसी वजह से 60 करोड़ साल पहले दिन छोटे हुआ करते थे.

दिन छोटा या बड़ा क्यों होता है?

2020 की नई खोज

साल 2020 में वैज्ञानिकों ने एक नई और हैरान कर देने वाली बात बताई. उन्होंने पाया कि हाल के वर्षों में पृथ्वी की गति धीमी होने की बजाय तेज हो रही है. पिछले 50 सालों में यह सबसे तेज रफ्तार से घूम रही है. पहले माना जाता था कि पृथ्वी की रोटेशन धीरे-धीरे कम हो रही है, लेकिन अब इसके उलट हो रहा है.

इस बदलाव से क्या असर पड़ेगा?

वैज्ञानिक अभी तक पूरी तरह नहीं समझ पाए हैं कि पृथ्वी की गति क्यों तेज हो रही है. कुछ विशेषज्ञों का मानना है कि इसका कारण ग्लेशियर का पिघलना हो सकता है, जिससे पृथ्वी पर पानी का वितरण बदल गया है. हालांकि, यह बदलाव शायद अस्थायी हो और आने वाले समय में पृथ्वी की गति फिर से धीमी होने लगे.

क्या हमें डरना चाहिए?

सामान्य लोगों के जीवन पर इसका कोई बड़ा असर नहीं पड़ने वाला है. लेकिन जो टेक्नोलॉजी बहुत सटीक समय पर काम करती है, जैसे GPS सिस्टम, स्मार्टफोन, कंप्यूटर और कम्युनिकेशन नेटवर्क, उन पर इसका प्रभाव हो सकता है. फिर भी, वैज्ञानिक ऐसी समस्याओं से निपटने के लिए तैयार हैं. इसलिए घबराने की जरूरत नहीं है, जब तक कि यह बदलाव इंसानों की गतिविधियों से न हो रहा हो.

यह भी पढ़ें-Nuclear Attack के दौरान भी कर सकते हैं अपना बचाव! बस करने होंगे ये कुछ जरूरी उपाय

Advertisement
Advertisement
Next Article