Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

हर मिनट कमाते हैं 2.35 लाख

NULL

09:39 AM Mar 04, 2018 IST | Desk Team

NULL

नई दिल्ली : भारत के सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी हर मिनट लगभग 2.35 लाख रुपये कमा लेते है। उनकी एक मिनट की कमाई एक भारतीय की सालाना औसत कमाई से भी ज्यादा है। मुकेश अंबानी के पास रिलायंस इंडस्ट्रीज का मालिकाना हक है और वह देश के सबसे बड़े बिजनेसमैन का रूतबा पिछले कई साल से कायम रखे हुए है। भारत में उनकी बादशाहत को अभी तक कोई चुनौती नहीं दे पाया है और वह दुनिया के सबसे अमीर लोगों में भी शामिल रहे हैं।

हुरुन ग्लोबल की ओर से जारी की गई रिच लिस्ट में मुकेश अंबानी को 45 बिलियन डॉलर (करीब 2.92 लाख करोड़ रुपए) की संपत्ति के साथ इस लिस्ट में सबसे अमीर भारतीय और दुनिया के 20 सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में भी शामिल हो गए हैं। आपको जानकर हैरानी होगी की मुकेश अंबानी हर मिनट 2.35 लाख रुपए कमा लेते हैं जो एक भारतीय की औसत सालाना कमाई से ज्यादा है। आंकड़ों के मुताबिक 2015-2016 में रिलायंस इंडस्ट्रीज की कमाई 27,630 करोड़ रूपए हुई थी। कंपनी में बतौर प्रमोटर मुकेश अंबानी की हिस्सेदारी 44.7% है। इस हिसाब से अंबानी का हिस्सा 12,351 करोड रुपए हुआ।

आचार्य बालकृष्ण की संपत्ति 224 फीसदी बढ़ी

इस रिच लिस्ट में पतंजलि के आचार्य बालकृष्ण की संपत्ति सबसे ज्यादा बढ़ी है हालांकि वह पहले की तरह आठवें स्थान पर ही मौजूद हैं लेकिन उन्होंने पहले सात स्थानों पर मौजूद धनी लोगों के नजदीक पहुंच कर अपनी स्थिति को मजबूत बना लिया है। आचार्य बालकृष्ण ने अपना नंबर 8 बरकरार रखा है। पिछले साल भी वो इस लिस्ट में 8वें नंबर पर ही थे। साल 2015 में आचार्य बालकृष्ण इस लिस्ट में 25वें नंबर पर थे। ऐसे में पिछले साल टॉप 10 में जगह बनाकर उन्होंने सभी को चौंका दिया था। हालांकि इस बार भी वे 8वें नंबर पर ही बरकरार हैं, लेकिन उन्होंने अपनी संपत्ति को 224 फीसदी बढ़ा लिया है।

अन्य विशेष खबरों के लिए पढ़िये पंजाब केसरी की अन्य रिपोर्ट।

Advertisement
Advertisement
Next Article