पाकिस्तान में कैदियों के लिए अवसर बना भूकंप, जेल से फरार हुए 200 बंदी
भूकंप के बीच कराची जेल से 200 कैदी फरार
पाकिस्तान के कराची में आए भूकंप ने मलीर जेल की दीवारों में दरारें पैदा कर दीं, जिससे लगभग 200 कैदियों ने इसका फायदा उठाकर जेल से भागने की कोशिश की। कैदियों ने जेलकर्मियों पर हमला कर दिया और सुरक्षा कर्मियों से हथियार छीन लिए, जिसके बाद पुलिस और कैदियों के बीच गोलीबारी हुई।
Pakistan News: पाकिस्तान के कराची शहर में आए भूकंप ने आम लोगों के लिए जहां एक तरफ मुसीबतें खड़ी कर दीं, वहीं कुछ कैदियों के लिए यह एक सुनहरा मौका बन गया. दरअसल, यहां मलीर जेल की दीवारें में भूकंप के झटकों से दरारें पड़ गईं, जिससे लगभग 200 कैदियों ने इसका फायदा उठाकर जेल से भागने में सफल रहे.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कराची के डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल (डीआईजी) मोहम्मद हसन सेहतो के मुताबिक, भूकंप के समय कैदी अपने बैरकों से बाहर निकल आए और मुख्य गेट की ओर बढ़ते हुए जेलकर्मियों पर हमला कर दिया. कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन कैदियों ने सुरक्षा कर्मियों से हथियार भी छीन लिए. हालात इतने बिगड़ गए कि पुलिस और कैदियों के बीच गोलीबारी शुरू हो गई, जिसमें एक कैदी घायल भी हो गया.
पुलिस का सर्च ऑपरेशन जारी
इस बीच अब भाष कॉलोनी, कजाफी टाउन और शाह लतीफ समेत आसपास के इलाकों में पुलिस ने चौकियां बनाकर तलाशी अभियान तेज कर दिया है. अब तक 20 से अधिक फरार कैदियों को फिर से गिरफ्तार किया जा चुका है. जेल परिसर के बाहर अतिरिक्त सुरक्षा के लिए रेंजर्स को भी तैनात कर दिया गया है.
लगातार आ रहे भूकंप के झटके
यह पूरी घटना तब घटी जब कराची में एक बार फिर भूकंप का झटका महसूस किया गया. यह पिछले 24 घंटों में दसवां झटका था, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 2.4 मापी गई. रात 11:16 बजे लांधी, कायदाबाद और शेरपाओ जैसे इलाकों में यह झटका महसूस किया गया. मौसम विभाग का कहना है कि किर्थर फॉल्ट लाइन के पास स्थित होने के कारण इस क्षेत्र में हल्के भूकंप सामान्य हैं.
‘जिसकी दाढ़ी और बाल सफेद..’,पीएम मोदी को दादा समझ बैठें अमेरिकी उपराष्ट्रपति वेंस के बच्चे
सरकारी कार्रवाई और जांच के आदेश
सिंध प्रांत के जेल मंत्री अली हसन जरदारी ने इस घटना पर संज्ञान लेते हुए जेल महानिरीक्षक और डिप्टी महानिरीक्षक से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है. उन्होंने इलाके की घेराबंदी करने और सभी फरार कैदियों को जल्द से जल्द पकड़ने के निर्देश दिए हैं. साथ ही, यह भी जांच की जा रही है कि कहीं जेल प्रशासन की लापरवाही तो इस घटना का कारण नहीं बनी.