W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Earthquake: तुर्की में भूकंप ने दी दस्तक, दर्ज की गई 5.9 तीव्रता, 55 लोग घायल

तुर्की में बुधवार को भारी भूकंप के झटके महसूस किए गए । मिली जानकारी के मुताबिक भूंकप 5.9 तीव्रता के साथ आया जिसमें तकरबीन 55 लोग पूर्ण रूप से घायल हो गए। इस बात की जानकारी को सीनियर अधिकारियो ने साझा की है।

06:20 PM Nov 23, 2022 IST | Desk Team

तुर्की में बुधवार को भारी भूकंप के झटके महसूस किए गए । मिली जानकारी के मुताबिक भूंकप 5.9 तीव्रता के साथ आया जिसमें तकरबीन 55 लोग पूर्ण रूप से घायल हो गए। इस बात की जानकारी को सीनियर अधिकारियो ने साझा की है।

earthquake  तुर्की में भूकंप ने दी दस्तक  दर्ज की गई  5 9 तीव्रता  55 लोग घायल
Advertisement
तुर्की में बुधवार को भारी भूकंप के झटके महसूस किए गए । मिली जानकारी के मुताबिक भूंकप 5.9 तीव्रता के साथ आया जिसमें तकरबीन 55 लोग पूर्ण रूप से घायल हो गए। इस बात की जानकारी को सीनियर अधिकारियो ने साझा की है।
Advertisement
गुजरात के वलसाड में भूकंप के झटके, रिक्टर पैमाने पर 3.2 रही तीव्रता |  Earthquake tremors in Gujarat's Valsad, magnitude 3.2 on Richter scale
राष्ट्रीय आपदा और आपातकालीन प्रबंधन प्राधिकरण (एएफएडी) के अनुसार, भूकंप का केंद्र गोल्याका जिले में था और यह तड़के 4.08 बजे आया। वही, तुर्की के चैनल एनटीवी से गृह मंत्री सुलेमान सोयलू के हवाले से कहा कि, घायलों का ड्यूज और आस-पास के क्षेत्रों के अस्पतालों में इलाज किया गया। सोयलू ने संवाददाताओं से कहा कि, इमारतों को भारी नुकसान की कोई खबर नहीं है और क्षेत्र में बिजली को नियंत्रित तरीके से काट दिया गया और फिर कुछ इलाकों में बहाल कर दिया गया। शक्तिशाली भूकंप, जो 6.81 किमी की गहराई में आया, इस्तांबुल के साथ-साथ राजधानी अंकारा में भी महसूस किया गया। डजस इस्तांबुल से लगभग 210 किमी और अंकारा से लगभग 236 किमी दूर स्थित है।
उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में महसूस हुए भूकंप के झटके, घरों से बाहर निकले  लोग | Earthquake In Uttarakhand - India Voice
Advertisement
एएफएडी ने कहा कि, भूकंप के बाद कुल 18 झटके महसूस किए गए।स्थानीय मीडिया फुटेज में लोगों को घबराहट में इमारतों से बाहर निकलते और सड़कों पर कंबल ओढ़े इंतजार करते देखा जा सकता है।ड्यूज के गवर्नर केवडेट अटे ने एक दिन के लिए स्कूलों को बंद करने की घोषणा की है। 1999 में, ड्यूज 7.2 तीव्रता के भूकंप से प्रभावित हुआ था, जो 30 सेकंड तक चला, जिसमें 845 लोग मारे गए और लगभग 5,000 अन्य घायल हो गए।
Advertisement
Author Image

Advertisement
×