Earthquake: उत्तराखंड में आया 3.3 तीव्रता का भूकंप, तिब्बत, अफगानिस्तान और म्यांमार में भी कांपी धरती
Earthquake: भारत समेत कई देशों में भूकंप के झटकों से धरती कांप उठी है। बता दें कि उत्तराखंड में चमोली जिले में देर रात 12 बजे 3.3 तीव्रता का भूकंप आया। बता दें कि यह भूकंप 10 किलोमीटर की गहराई में आया है। भूकंप के झटकों के बाद जिले में हड़कंप मच गया लोगों ने घरों से निकलकर सुरक्षित स्थानों पर शरण ली। उत्तराखंड में भूकंप के झटकों के साथ ही तिब्बत, अफगानिस्तान और म्यांमार में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए।
तिब्बत में भूंकप के झटके
तिब्बत में भूकंप के झटकों से धरती कांप उठी है। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार तिब्बत में 3.6 तीव्रता का भूकंप आया। यह भूकंप 10 किमी की गहराई पर आया, जिससे अब अधिक भूंकप के झटके आने की आशंका बनी हुई है।
अफगानिस्तान में भूकंप के झटके
अफगानिस्तान में दो दिन में दो बार भूकंप के झटकों से धरती कांप उठी है। बता दें कि सुबह 1 बजे अफगानिस्तान में 4.2 तीव्रता का भूकंप आया और 2 बजे दूसरा भूकंप का झटका महसूस हुआ। दूसरे भूकंप के झटके की तीव्रता रिएक्टर स्केल पर 4 मापी गई।
म्यामांर में भूकंप के झटके
म्यामांर में एक के बाद एक भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे है। बता दें कि म्यामांर में 3.7 तीव्रता का Earthquake आया यह भूकंप 105km की गहराई में आया था। इससे पहले 18 जुलाई को भी म्यामांर में 4.8 तीव्रता का जोरदार भूकंप आया था।
ALSO READ: इजराइली हमले से डरे Syria के राष्ट्रपति, परिवार समेत दमिश्क छोड़कर भागे!