Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

वेस्टइंडीज क्रिकेट में भूचाल, मौजूदा क्रिकेटर पर 11 महिलाओं ने लगाए बलात्कार के आरोप

05:06 PM Jun 27, 2025 IST | Priya

गयाना : वेस्टइंडीज क्रिकेट एक बड़े विवाद के घेरे में आ गया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज के बीच टीम के एक मौजूदा खिलाड़ी पर गंभीर यौन शोषण और बलात्कार के आरोप लगे हैं। गयाना की प्रतिष्ठित न्यूज वेबसाइट ‘काइटर न्यूज’ की रिपोर्ट के अनुसार, उक्त खिलाड़ी पर 11 महिलाओं ने बलात्कार के आरोप लगाए हैं, जिनमें से एक पीड़िता नाबालिग बताई जा रही है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि यह खिलाड़ी गयाना से ताल्लुक रखता है और वर्तमान में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम से जुड़ा हुआ है। हालांकि यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि वह खिलाड़ी मौजूदा ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में शामिल है या नहीं।

बोर्ड पर पहचान छुपाने और मामला दबाने का आरोप
रिपोर्ट में सबसे सनसनीखेज बात यह है कि क्रिकेट वेस्टइंडीज (CWI) पर इन गंभीर आरोपों को छुपाने और खिलाड़ी की पहचान उजागर न करने का आरोप लगा है। कैरेबियाई चैनल ‘स्पोर्ट्स मैक्स टीवी’ ने बोर्ड अध्यक्ष किशोर शैलो से संपर्क किया, जिन्होंने फिलहाल किसी भी तरह की टिप्पणी करने से इनकार करते हुए कहा कि उन्हें इस मामले की जानकारी नहीं है।

2 साल पुरानी शिकायत, वकील का बड़ा खुलासा
‘स्पोर्ट्स मैक्स टीवी’ को दिए एक इंटरव्यू में गयाना के वरिष्ठ वकील नाइजल ह्यूज ने बड़ा खुलासा किया कि 2023 में एक महिला ने उनसे संपर्क कर इस खिलाड़ी के खिलाफ बलात्कार की शिकायत की थी। वकील के अनुसार, यह वही खिलाड़ी है जो 2024 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई वेस्टइंडीज टीम का हिस्सा था और गाबा टेस्ट में ऐतिहासिक जीत में भी शामिल था।

अब तक कोई आधिकारिक पुलिस शिकायत नहीं
अब तक किसी भी महिला ने इस मामले में औपचारिक रूप से पुलिस में एफआईआर दर्ज नहीं कराई है। हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स बताती हैं कि पिछले एक साल से यह मामला दबा हुआ था। आरोपी खिलाड़ी जब ऑस्ट्रेलिया दौरे से लौटकर गयाना आया था, तो उसका भव्य स्वागत किया गया था, जिससे यह मामला सार्वजनिक बहस से बाहर चला गया।

Advertisement
Advertisement
Next Article