W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

चीन में भूकंप से बढ़ी मुशकिलें, 93 लोगों की मौत दर्ज की गई, 25 नागरिक हुए लापता

चीन के दक्षिण पश्चिम सिचुआन प्रांत के लुडिंग काउंटी और उसके आसपास के इलाकों में गत पांच सितंबर को आये 6.8 की तीव्रता वाले भूकंप की घटना में अब तक कुल 93 लोगों की मौत हो गयी है

02:08 PM Sep 12, 2022 IST | Desk Team

चीन के दक्षिण पश्चिम सिचुआन प्रांत के लुडिंग काउंटी और उसके आसपास के इलाकों में गत पांच सितंबर को आये 6.8 की तीव्रता वाले भूकंप की घटना में अब तक कुल 93 लोगों की मौत हो गयी है

चीन में भूकंप से बढ़ी मुशकिलें  93 लोगों की मौत दर्ज की गई  25 नागरिक हुए लापता
Advertisement
भूकंप से झटकों से देश-विदेश में आम जनता को भारी नुकसान का सामना करना पड़ता हैं। हालांकि, बताया जा रहा की चीन के चीन के दक्षिणी पश्चिम सिचुआन प्रांत  के लुडिंग काउंटी और नजदीकी स्थानों पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। पता चला कि यह भूकंप तकरीबन 6.8 की तीव्रता से दर्ज किया गया। इस भूंकप में लगभग 93 लोगों की मौत हो गई, और इस प्रांत के लगभग 25 लोगों के पूर्ण रूप से लापता हो गये हैं।
Advertisement
भूकंप के झटकों से इतने लोगों को हुई मौत
Death toll from western China earthquake rises to 93
चीन के दक्षिण पश्चिम सिचुआन प्रांत के लुडिंग काउंटी और उसके आसपास के इलाकों में गत पांच सितंबर को आये 6.8 की तीव्रता वाले भूकंप की घटना में अब तक कुल 93 लोगों की मौत हो गयी है जबकि कम से कम 25 लोग अभी भी लापता हैं।
Advertisement
मिली जानकारी के मुताबिक  स्थानीय अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गंजी तिब्बती स्वायत्त प्रान्त के लुडिंग में 55 लोग कालकवलित हुए हैँ, जबकि यान शहर में 38 लोगों की मौत हुई है। वहीं लुडिंग में नौ और याआन के शिमियन काउंटी में 16 लोगों के लापता होने की रिपोर्टें हैं।
Advertisement
Author Image

Advertisement
×