For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

नेपाल में लगातार मिल रहे हैं भूकंप की झटके, NCS ने दी पूरी जानकारी

08:43 AM Oct 22, 2023 IST | Nikita MIshra
नेपाल में लगातार मिल रहे हैं भूकंप की झटके   ncs ने दी पूरी जानकारी

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, रविवार को नेपाल में रिक्टर पैमाने पर 5.3 तीव्रता का भूकंप आया।एनसीएस ने कहा कि भूकंप रविवार सुबह 07:24 बजे (आईएसटी) 10 किलोमीटर की गहराई पर आया।एनसीएस ने कहा, "परिमाण का भूकंप: 5.3, 22-10-2023, 07:24:20 IST, अक्षांश: 27.92 और लंबाई: 84.71, गहराई: 10 किमी।" आपको बता दें की अभी तक भूकंप से किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। अधिक जानकारी की अभी प्रतीक्षा कि जा रही है।

7 अक्टूबर को भी आया था भूकंप

7 अक्टूबर को नेपाल में रिक्टर स्केल पर 4.9 तीव्रता का भूकंप आया, इसकी जानकारी नेशनल सेंटर ऑफ सीस्मोलॉजी (एनसीएस) ने सोशल मीडिया 'एक्स' पर एक पोस्ट के जरिए दी। भूकंप 10 किलोमीटर की गहराई पर आया ।"भूकंप की तीव्रता: 4.9, 07-10-2023 को 11:30:03 IST, अक्षांश: 29.35 और लंबाई: 81.30, गहराई: 10 किमी, स्थान: नेपाल।"

Advertisement
Advertisement
Author Image

Nikita MIshra

View all posts

Advertisement
×