डायबिटीज कंट्रोल करने के लिए खाने में जरूर शामिल करें ये 7 चीज़ें
आज कल के समय में पूरे विश्व में डायबिटीज के मरीजों की संख्या बहुत तेजी से बढ़ती दिखाई दे रही है और इस मामले में भारत दूसरे नंबर पर है।
01:17 PM Nov 15, 2019 IST | Desk Team
आज कल के समय में पूरे विश्व में डायबिटीज के मरीजों की संख्या बहुत तेजी से बढ़ती दिखाई दे रही है और इस मामले में भारत दूसरे नंबर पर है। भले ही लोग डायबिटीज को गंभीरता से नहीं लेते हो,मगर यह इतनी ज्यादा खतरनाक बीमारी है कि अगर इस पर समय रहते कंट्रोल नहीं किया जाए तो डायबिटीज इंसान को अंदर से बिल्कुल खोखला कर देती है। डायबिटीज होने का मुख्य करण कमजोर मेटाबॉलिज्म का होना होता है जिस वजह से बॉडी में सही मात्रा में इंसुलिन बनना बंद हो जाता है।
Advertisement
कितने प्रकार की होती है डायबिटीज
बता दें कि डायबिटीज 3 टाइप की होती है। डायबिटीज टाइप -1, डायबिटीज टाइप -2, डायबिटीज टाइप 3-सी वैसे डायबिटीज होने पर व्यक्ति को शरीर में कमजोरी महसूस होना शुरू हो जाती है इसके साथ ही वह नींद भी सही तरीके से नहीं ले पाता है।
डायबिटीज से जूझ रहे लोगों को ब्लड शुगर लेवल पर भी नियंत्रण रखना बेहद जरूरी होता है। इसके साथ ही उन्हें अपने खान-पान पर भी जरूर ध्यान देना चाहिए जिससे की वह अपना शुगर कंट्रोल कर सके। तो आइए जानते हैं क्या खाने से आपको डायबिटीज कंट्रोल करने में मदद मिल सकेगी।
1.चुकंदर
पोषण से भरपूर चुकंदर कई तरह के मिनरल और विटामिन से परिपूर्ण होता है। यदि आप भी डायबिटीज से ग्रसित हैं तो ऐसे में आपको अपने खाने में चुकंदर जरूर शामिल कर लेना चाहिए। आप इसे उबाल कर या कच्चे सलाद के रूप में इसका सेवन कर सकते हैं।
2.अमरूद
फाइबर से भरपूर अमरूद डायबिटीज में होने वाली कब्ज की बीमारी से छुटकारा दिलाता है। साथ ही यह डायबिटीज टाइप 2 के खतरे को कम करता है। इतना ही नहीं अमरूम में विटामिन-ए और सी भरपूर मात्रा में पाया जाता है।
3.दही
बिना मलाई वाले दूध से बनी दही डायबिटीज के मरीजों के लिए बहुत लाभदायक होती है। इसका रोजाना सेवन करने से कॉलेस्ट्रॉल और ट्राईग्लिसेराइड लेवल कंट्रोल रहता है। अच्छी मात्रा में इस दही का सेवन करने से टाइप 2 डायबिटीज का खतरा काफी हद तक कम हो जाता है।
4.आंवला
क्रोमियम युक्त आंवला जो पेनक्रियाज के लिए बहुत लाभकारी होता है। आंवला में एंटी डायबिटिक तत्व पाए जाते हैं जो डायबिटीज से लडऩे में आपकी मदद करता है।
5.पपीता
पपीता डायबिटीज में किसी अच्छी खासी दवाई से कम नहीं है। क्योंकि पपीते में नेचुरल एंटी ऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं। जो सबसे ज्यादा फायदा शुगर में पहुंचाते हैं। पपीता शरीर में मौजूद कोशिकाओं को डैमेज होने से भी बचाव करता है।
6.अनार
अनार में काफी अच्छी मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं अनार शरीर में बैड कोलेस्ट्रॉल के लेवल को कम करके शुगर को नियंत्रण करने में फायदा करता है
7.सेब
सेब में सबसे ज्यादा मात्रा में फाइबर पाया जाता है और डायबिटीज रोगियों के लिए फाइबर युक्त चीजों का सेवन करना सबसे कारगार साबित होता है। इसमें केमिकल पेक्टिन भी पाए जाते हैं। जो बॉडी में ग्लूकोज के लेवल को 50 फीसदी तक कम कर देते हैं।
Advertisement