शाहबाज शरीफ के उपचुनाव में प्रचार करने पर रोक
NULL
06:37 PM Aug 04, 2017 IST | Desk Team
Advertisement
इस्लामाबाद: पाकिस्तान चुनाव आयोग (ईसीपी) ने पंजाब के मुख्यमंत्री शाहबाज शरीफ को नेशनल असेंबली सीट के लिए अपने उपचुनाव में प्रचार में हिस्सा लेने से रोक दिया है। यह नेशनल असेंबली की सीट उनके बड़े भाई और पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के अयोग्य करार दिए जाने से खाली हुई है।
डॉन समाचारपत्र की रिपोर्ट के मुताबिक, ईसीपी आचार संहिता में राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, संसद के अध्यक्ष और उप सभापति सहित संवैधानिक व्यक्तियों व साथ ही साथ प्रांतों के मुख्यमंत्रियों के किसी चुनावी क्षेत्र के दौरे पर रोक है। रिपोर्ट में कहा गया कि ईसीपी द्वारा लाहौर नेशनल असेंबली सीट (एनए-120) के निर्धारित चुनाव की घोषणा के बाद से तुरंत यह आचार संहिता प्रभावी हो गई। इस सीट के लिए चुनाव 17 सितंबर को होना है।
Advertisement
Advertisement

Join Channel