+

ज्‍यादा किशमिश खाने से हो सकते हैं ये भारी नुकसान, आप भी खाते हैं तो हो जाइए सावधान

जब सूखे मेवों की बात की जाती है तो यह सभी हमारे शरीर के लिए काफी ज्‍यादा फायदेमंंद हाेते हैं। इसमें एक किशमिश भी है, जिसको खाने से सेहत को कई प्रकार के लाभ होते हैं। क्‍योंकि किशमिश में कैल्शियम से लेकर फाइबर, आयरन और एंटी ऑक्‍सीडेंटस गुण पाए जाते हैं
ज्‍यादा किशमिश खाने से हो सकते हैं ये भारी नुकसान, आप भी खाते हैं तो हो जाइए सावधान
जब सूखे मेवों की बात की जाती है तो यह सभी हमारे शरीर के लिए काफी ज्‍यादा फायदेमंंद हाेते हैं। इसमें एक किशमिश भी है, जिसको खाने से सेहत को कई प्रकार के लाभ होते हैं। क्‍योंकि किशमिश में कैल्शियम से लेकर फाइबर, आयरन और एंटी ऑक्‍सीडेंटस गुण पाए जाते हैं, जो सेहत के लिहाज से बेहद लाभकारी माने जाते हैं। मगर किसी भी चीज को जरूरत से ज्‍यादा खाने से उसके फायदे नहीं बल्कि नुकसान देखने को मिलते हैं। एसे में किशमिश का सेवन भी सीमित मात्रा में ही किया जाना बेहतर माना जाता है। नहीं तो यह आपको नुकसान पहुंचा सकती है। वैसे किशमिश खाने के फायदे के बारे में बहुत बार सुना होगा तो चालिए आपको बताते हैं किशमिश से होने वाले नुकसान के बारे में।



1. वजन कम नहीं होने देती


बहुत अधिक मात्रा में किशमिश का सेवन करने से फिर ये वजन बढ़ने लगती है। दरअसल, किशमिश में फ्रुक्टोज और ग्लूकोज की अधिक मात्रा पाई जाती है, जो आपके वजन को तुंरत बढ़ा सकती है। ऐसे में वजन कम कर रहे लाेगों को किशमिश बहुत ज्‍यादा नहीं खानी चाहिए।   

2. एलर्जी की परेशानी


 जरूरत से ज्‍यादा किशमिश का सेवन करने से एलर्जी की परेशानी होने का खतरा रहता है। क्योंकि पहली बार किशमिश खाने से त्‍वचा की समस्या का भी सामना करना पड़ सकता है। इसके सेवन से स्किन में खुजली और रैसेज भी हो सकते है। इसलिए कम किशमिश खाएं। 

3. पेट और सांस की समस्या


बहुत ज्‍यादा मात्रा में किशमिश का सेवन करने से पेट की परेशानी हो सकती है। क्‍योंकि,  ज्यादा किशमिश खाने से उल्टी, डायरिया और बुखार जैसी परेशानियां हो सकती हैं। इसके अलावा सांस लेने की दिक्कत हो सकती है। इसलिए किशमिश का सेवन सीमित मात्रा में करें।

4. लिवर को नुकसान


 बेहिसाब किशमिश का सेवन करने से लिवर को नुकसान पहुंचा सकता है। किशमिश में ट्राइग्लिसराइड्स की मात्रा अधिक होती है, जो फैटी लिवर व अन्य गंभीर बीमारियों का कारण बनते हैं। ऐसे में लिवर को स्वस्थ रखने के लिए ध्‍यान रहे बहुत ज्‍यादा किशमिश नहीं खाएं।
facebook twitter instagram